झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः ओरमांझी में पिता ने दो बच्चों के साथ कुंए में कूदकर दी जान - man committed suicide in ranchi

man committed suicide with his 2 son in ormanjhi ranchi
3 की मौत

By

Published : Sep 9, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 3:49 PM IST

12:03 September 09

रांचीः ओरमांझी में पिता ने दो बच्चों के साथ कुंए में कूदकर दी जान

रांचीः राजधानी के ओरमांझी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों की हत्या कर फिर आत्महत्या कर ली. दो मासूम बच्चों और उनके पिता की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

क्या है पूरा मामला
ओरमांझी थाना क्षेत्र के कुचु गांव में एक कुंए से दो मासूम बच्चे और उनके पिता का शव बरामद किया गया. गांव के ही रहने वाले 28 वर्षीय सतेंद्र महतो ने मंगलवार देर रात पहले अपने दो मासूम बच्चे 4 वर्षीय रितिक और 2 वर्षीय को कुंए में फेंक डाला और फिर खुद कुंए में छलांग लगा ली. बुधवार की सुबह जब सतेंद्र महतो का भाई कुंए के पास पानी भरने पहुंचा तब दोनों मासूम बच्चों का शव कुंए में तैरता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद चीख पुकार मच गई, गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों के शव को कुंए से बाहर निकाला. इसी बीच सत्येंद्र की तलाश शुरू हुई तो पास में ही उसके कपड़े दिखाई दिए. आशंका जताई गई कि वह भी कुंआ में ही कूदा है, जिसके बाद उसका भी शव बाहर निकाला गया.

पत्नी से मारपीट कर भगाया घर से  
पति और दोनों बच्चों की मौत की सूचना पाकर सतेंद्र महतो की पत्नी रेखा अपने मायके से ससुराल पहुंची. रेखा देवी ने बताया कि सोमवार को सत्येंद्र ने उसके साथ मारपीट की थी और उसे घर से निकाल दिया था. इसकी वजह से वह मात्र एक किलोमीटर दूर अपने मायके चली गई थी. बच्चे भी उसके साथ जाने की जिद कर रहे थे लेकिन उन्हें सत्येंद्र ने जाने नहीं दिया था.

इसे भी पढ़ें-  साहिबगंज: नहाय खाय के साथ जिउतिया महापर्व हुआ शुरू, मां कर रही हैं संतान की दीर्घायु की कामना

शादी के काफी साल बाद हुए थे बच्चे
सत्येंद्र के परिजनों ने बताया कि 10 साल पहले रेखा और सतेंद्र की शादी हुई थी. 5 सालों तक दोनों का कोई बच्चा नहीं है, जिसे लेकर दोनों बहुत परेशान थे. 5 साल बाद रेखा ने एक बच्चे को जन्म दिया और उसके दो साल बाद रेखा ने एक और बच्चे को जन्म दिया. दोनों बच्चों के साथ रेखा और राजेंद्र काफी खुश थे.

दूसरी औरत से संबंध का शक
वहीं, पूछताछ में सतेंद्र की पत्नी रेखा ने बताया कि वह अक्सर दूसरी शादी कर लेने की बात किया करता था. शादी के 5 सालों तक तो सब कुछ ठीक था, उसके बाद सत्येंद्र काफी शराब पीने लगा था और उसके साथ मारपीट करता था.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मामले की जानकारी मिलते ही ओरमांझी थाना की टीम मौके पर पहुंची और सतेंद्र और उसके दोनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले की जांच में पता चल रहा है कि सत्येंद्र ने गुस्से में आकर पहले अपने दोनों बच्चों को कुंए में फेंक दिया और फिर खुद कुंए में कूद गया. शराब के नशे की वजह से वह भी डूब गया. पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आई है कि दोनों बच्चे अपने मां के पास जाने की जिद कर रहे थे. माना जा रहा है कि उसी गुस्से में दोनों बच्चों को सतेंद्र ने कुंए में फेंक दिया. 

Last Updated : Sep 9, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details