रांची:जिले के अरगोड़ा थाना इलाके में एक व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ट्रेन के आगे कूदकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, इलाके में हड़कंप - man commited suicide to train
रांची में एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई
ये भी पढ़ें-रांची: ओरमांझी में मिली सिर कटी लाश का मजिस्ट्रेट की निगरानी में शुक्रवार रात फिर हुआ पोस्टमार्टम
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. शुरुआती जांच में पुलिस ने शव की शिनाख्त संतोष हेरेंज नाम के व्यक्ति के रूप में की है. परिजनों ने बताया कि इन दिनों परिवारिक कलह की वजह से आए दिन वह खुदकुशी करने की बात कहा करता था और अंदेशा है कि उसी ने ट्रेन के सामने कूद कर खुदखुशी कर ली है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.