रांची:राजधानी रांची के बीआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीआईटी स्टेशन के पास कुआं से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बीआईटी थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है कि यह शव किसका है. पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है.
रांची में कुएं से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस
रांची के बीआईटी थाना क्षेत्र में एक कुंए से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही बीआईटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:पाकुड़ में अपराधियों का सुराग ढूंढने पहुंचे डॉग स्क्वायड के कुत्ते की मौत, भीषण गर्मी ने ली जान
पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए कुआं में छलांग लगाया होगा और उसकी मौत हो गई. कुछ दिनों से ही अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में पड़ा रहने के कारण गल गया है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. इस मामले को लेकर बीआईटी थाना की पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत की लेकिन, ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति के शव को पहचानने से करने से इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस अगल-बगल के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट तलाश रही है ताकि अज्ञात शव का कुछ पता चल सके.