झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कुएं से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस - BIT Station

रांची के बीआईटी थाना क्षेत्र में एक कुंए से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही बीआईटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है.

body found in Ranchi
body found in Ranchi

By

Published : Mar 31, 2022, 2:34 PM IST

रांची:राजधानी रांची के बीआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीआईटी स्टेशन के पास कुआं से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बीआईटी थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है कि यह शव किसका है. पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें:पाकुड़ में अपराधियों का सुराग ढूंढने पहुंचे डॉग स्क्वायड के कुत्ते की मौत, भीषण गर्मी ने ली जान

पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए कुआं में छलांग लगाया होगा और उसकी मौत हो गई. कुछ दिनों से ही अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में पड़ा रहने के कारण गल गया है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. इस मामले को लेकर बीआईटी थाना की पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत की लेकिन, ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति के शव को पहचानने से करने से इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस अगल-बगल के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट तलाश रही है ताकि अज्ञात शव का कुछ पता चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details