रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे एक यात्री के बैग को स्कैन करने के बाद बैग में कारतूस मिली, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्री को तुरंत रोक दिया. वहीं, यात्री का कहना है कि बैग में मिली कारतूस उसके लाइसेंसी बंदूक की है. जिसके बाद सीआईएसएफ ने यात्री अखिलेश सिंह को लाइसेंस मंगाने की बात कही, फिलहाल यात्री एयरपोर्ट थाने की हिरासत में और जांच की जा रही है.
एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ एक शख्स हिरासत में, जांच में जुटा प्रशासन - एयरपोर्ट प्रशासन जांच में जुटी
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में सीआईएसफ ने एक शख्स को कारतूस के साथ हिरासत में किया है. हिरासत में लिए गए शख्स का नाम अखिलेश सिंह है, जो पलामू निवासी है. वहीं, पकड़े गए शख्स ने कहा कि कारतूस उसके लाइसेंसी गन का है. जिसके बाद सीआईएसएफ ने यात्री को लाइसेंस मंगाने की बात कही है.
एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ एक शख्स गिरफ्तार
ये भी देखें-एसिड अटैक पीड़िता मामले में जारी समन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई, अदालत ने सरकार और रिम्स से मांगा जवाब
सीआईएसएफ की डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि अगर यात्री के पास से मिले कारतूस के बंदूक का लाइसेंस मुहैया नहीं करा पाता है, तो यात्री को पुलिस की हिरासत में देकर कार्रवाई की जाएगी.