रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक दीपक कुमार को रांची पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. जेएमएम जिला अध्यक्ष के द्वारा इस मामले को लेकर गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.
ये भी पढ़ें:वीडियो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, झामुमो ने युट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराया केस
नोयडा से हुई गिरफ्तारी:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. गढ़वा से एक यूट्यूबर को गिरफ्तार करने के बाद अब रांची पुलिस ने हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दीपक कुमार नाम के युवक को नोएडा से गिरफ्तार किया है. दीपक कुमार ने 14 जुलाई को अपने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले दीपक कुमार के खिलाफ जेएमएम जिला अध्यक्ष मुस्ताक ने रांची के गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.
जांच के बाद गिरफ्तारी:प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रांची पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच की टीम भी ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दीपक कुमार की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान टेक्निकल सेल से यह जानकारी मिली कि दीपक कुमार उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहता है. जिसके बाद रांची पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को नोएडा पुलिस की मदद से दीपक कुमार को धर दबोचा. दीपक कुमार को दिल्ली से रांची लाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है.
सोमवार को यूट्यूबर की हुई थी गिरफ्तार:सोमवार को भी झारखंड पुलिस के द्वारा भोकाल टीवी नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले एक युवक को सीएम पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. यूट्यूबर को गढ़वा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उसके खिलाफ रांची अरगोड़ा थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.