रांचीःवामपंथ के जनक कार्ल मार्क्स की बुधवार को 203वीं जयंती मनाई गई. कार्ल मार्क्स की जयंती के अवसर पर ईटीवी संवाददाता भुवन किशोर झा ने माले के राज्य सचिव जनार्दन कुमार से खास बातचीत की है. पेश है रिपोर्टः-
यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः कार्ल मार्क्स के विचार आज भी प्रासंगिक : भाकपा माले
जनार्दन कुमार कहते हैं कि पश्चित बंगाल के नक्सलबाड़ी से किसान विद्रोह के रूप में आंदोलन शुरू हुआ, जिसने अब नक्सलवाद का रूप ले लिया है. आज नक्सलवाद का विकृत रूप चल रहा है. माले के राज्य सचिव जनार्दन कुमार ने कहा कि नक्सलबाड़ी आंदोलन से ही माले का जन्म हुआ है, लेकिन हमारी विचारधारा अलग है. हथियार के बल पर कभी भी आंदोलन को नहीं जीता जा सकता और यह मार्क्सवाद नहीं है, बल्कि हम जनता के सवालों पर जन आंदोलन के जरिये हम बदलाव के लिए संघर्षरत हैं.