रांची:जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रंगदारी वसूली के लिए पीएलएफआई से अलग होकर मख्यार ग्रुप नाम का उग्रवादी संगठन बनाने वाले दिनेश खेरवार उर्फ राजा, उर्फ दीना को दबोच लिया है. रांची के लापुंग इलाके से उसकी गिरफ्तारी की गई है. बुधवार को पुलिस पूरे मामले को लेकर खुलासा करेगी.
पीएलएफआई से अलग होकर बनाया था नया ग्रुप
दिनेश खेरवार को रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में बनी टीम ने गिरफ्तार किया है. वह रांची के लापुंग, बेड़ो, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा इलाके में सक्रिय था. इन दिनों वह रांची के बेड़ो और चान्हो सहित अन्य इलाकों में भी अपने पांव पसार रहा था. चार साल पहले उसने पीएलएफआई से अलग होकर मख्यार ग्रुप नाम का संगठन बनाया था, जिसमें जेल से छूटे अपराधियों और उग्रवादियों को जोड़कर गिरोह बना लिया था. इसके बाद ठेकेदार, राशन डीलर और व्यवसायियों से लेवी वसूली की शुरुआत की थी. यहीं नहीं सुपारी लेकर हत्या की वारदात को भी अंजाम देने लगा था.
ये भी पढ़ें-शर्मनाकः गढ़वा में दो बहनों के साथ दुष्कर्म, तीन घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार