झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPCC में मनाया गया मकर संक्रांति, रामेश्वर उरांव ने कहा: कांग्रेस पार्टी नहीं एक परिवार है - Makar Sankranti in Congress office

पूरे देश में मकर संक्रांति त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर रांची में कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

makar-sankranti-celebrated-in-jpcc-in-ranchi
JPCC में मनाया गया मकर संक्रांति

By

Published : Jan 14, 2021, 4:47 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में डॉ रामेश्वर उरांव के पदभार संभालने के बाद से सभी पर्व त्योहारों में कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में मकर संक्रांति मनाया गया, जहां एक मंच पर सभी नेता, कार्यकर्ता जुटे और दही चूड़ा का सेवन किया.

देखें पूरी खबर
डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय कांग्रेस नेताओं का घर है, यह पार्टी नहीं, बल्कि एक परिवार है, यह एक संदेश दिया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यालय में सभी जाति धर्म के लोग एकजुट होकर परिवार की तरह मकर संक्रांति पर्व को मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर अगर बिखराव होगा तो यह पार्टी को कमजोर बनाएगी, ऐसे में पार्टी को एकजुट करने के लिए इस तरह का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं:दुमका में कृषि मंत्री ने समर्थकों के साथ की पतंगबाजी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

आलमगीर आलम हुए कार्यक्रम में शामिल
वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने राज्य वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति समेत अन्य पर्व त्योहारों का आयोजन कांग्रेस कार्यालय में करने का मुख्य मकसद यह है कि सभी एक साथ बैठें और सभी मिलजुलकर त्योहार मनाएं, ताकि आपसी भाईचारा बढ़ सके, साथ ही संगठन मजबूत हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details