रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में डॉ रामेश्वर उरांव के पदभार संभालने के बाद से सभी पर्व त्योहारों में कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में मकर संक्रांति मनाया गया, जहां एक मंच पर सभी नेता, कार्यकर्ता जुटे और दही चूड़ा का सेवन किया.
JPCC में मनाया गया मकर संक्रांति, रामेश्वर उरांव ने कहा: कांग्रेस पार्टी नहीं एक परिवार है - Makar Sankranti in Congress office
पूरे देश में मकर संक्रांति त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर रांची में कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढे़ं:दुमका में कृषि मंत्री ने समर्थकों के साथ की पतंगबाजी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
आलमगीर आलम हुए कार्यक्रम में शामिल
वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने राज्य वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति समेत अन्य पर्व त्योहारों का आयोजन कांग्रेस कार्यालय में करने का मुख्य मकसद यह है कि सभी एक साथ बैठें और सभी मिलजुलकर त्योहार मनाएं, ताकि आपसी भाईचारा बढ़ सके, साथ ही संगठन मजबूत हो सके.