रांचीः हटिया डीआरएम कार्यालय के समीप दक्षिणी पूर्वी रेलवे मेंस कांग्रेस ने रेलवे के निजीकरण के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. इस धरने के जरिए तेजस ट्रेन और निजीकरण की दिशा में बढ़ रहे रेलवे को लेकर विरोध प्रकट किया गया.
रांचीः रेलवे निजीकरण को लेकर मेंस कांग्रेस ने किया विरोध, दिया धरना - रेलवे निजीकरण
राजधानी रांची में दक्षिणी पूर्वी रेलवे मेंस कांग्रेस के तत्वाधान में रेलवे के निजीकरण को लेकर एक दिवसीय घरना दिया गया. वहीं, एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि निजीकरण से यात्रियों को किसी भी तरह से फायदा नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ें-सरायकेला: सांसद-विधायक ने किया योजनाओं का शिलान्यास, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
दक्षिणी पूर्वी रेलवे मेंस कांग्रेस का मानना है कि केंद्र की मोदी सरकार रेलवे को निजी हाथों में धकेलने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसका ताजा उदाहरण तेजस ट्रेन है. किराया ज्यादा होने के बावजूद भी न तो वृद्धों को कोई लाभ दिया जा रहा और न ही किसी असाध्य रोग से पीड़ित रोगियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. मौके पर मेंस कांग्रेस एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण रेलवे निजीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही अपनी 7 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन भी डीआरएम को सौंपा गया.