झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: सीएम के काफिले पर हमले के मुख्य साजिशकर्ता भैरव सिंह ने किया सरेंडर - सीएम हेमंत सोरेन

main conspirator of attack on CM convoy has surrendered
आरोपी भैरव सिंह

By

Published : Jan 7, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 4:42 PM IST

13:10 January 07

भैरव सिंह ने किया सरेंडर

देखें पूरी खबर

रांचीःराजधानी के किशोरगंज चौराहे पर बीते 4 जनवरी को सीएम के काफिले को रोकने का प्रयास किए जाने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता भैरव सिंह ने रांची सिविल कोर्ट ने सरेंडर किया है. इस मामले में 72 नामजद और 50 अज्ञात महिला पुरुषों के खिलाफ सुखदेव नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.


14 दिनों के न्यायिक हिरासत में आरोपी
4 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन का काफिला झारखंड मंत्रालय से लौट रहा था. इस दौरान किशोरगंज चौक के पास सुनियोजित तरीके से काफिले को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी. मामले में गुरुवार को हमला करने वाले मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने रांची व्यवहार न्यायालय में सरेंडर किया है. इस दौरान कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा. कोर्ट परिसर में भैरव सिंह के समर्थन में भारी भीड़ देखने को मिली. अदालत ने भैरव सिंह को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

वहीं मुख्यमंत्री के काफिले में हुए हमले के मुख्य साजिशकर्ता भैरव सिंह की रिमांड मामले पर अदालत में सुनवाई हुई. अदालत से पुलिस को मिली 7 दिन की रिमांड. रांची पुलिस भैरव सिंह से 7 दिन तक मामले को लेकर पूछताछ करेगी. रांची पुलिस ने अदालत में रिमांड में लेने को लेकर आवेदन दिया था. 


इंसाफ की लड़ाई को लेकर आंदोलन
मीडिया से बात करते हुए भैरव सिंह ने कहा कि अगर उसके जेल जाने से ओरमांझी में हुए निर्भया को इंसाफ मिलता है तो वह जेल जाने के लिए तैयार है. इसके साथ ही आरोपी ने कहा कि जिस इंसाफ की लड़ाई को लेकर आंदोलन किया गया था, वह आंदोलन नहीं रुकना चाहिए. ओरमांझी में जिस तरीके से दुष्कर्म किया गया, वह बिल्कुल गलत है. युवती की हत्या हो गई और इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस की गिरफ्त से अपराधी फरार है. यह आंदोलन और इंसाफ की मांग जारी रहेगी. मेरी कोई मंशा नहीं थी कि सीएम को काफिले को रोका जाए हम लोग वहां पर इंसाफ को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान सीएम का काफिला उधर से गुजरने लगा उसी दौरान पुलिस के जवानों के साथ झड़प शुरू हो गई.


इसे भी पढ़ें-राज्यवासियों के हित में बिजली बकाये के त्रिपक्षीय समझौते से खुद को किया अलगः हेमंत सोरेन


भैरव सिंह ने न्यायालय में किया सरेंडर
वहीं अधिवक्ता ने बताया कि भैरव सिंह ने न्यायालय में सरेंडर किया है और उन्हें 14 दिनों की हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय दिलाने को लेकर न्यायालय में बेल के लिए आवेदन डालेंगे और साथ ही मामले को लेकर जैसा केस डायरी आएगा उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कई धाराएं लगाई गई हैं. 

 

युवती का सिर कटा शव बरामद
बीते 3 जनवरी को ओरमांझी में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद सिर कटा शव बरामद हुआ था. इस घटना के आक्रोश में लोगों ने 4 जनवरी को किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने की कोशिश की थी, उस दौरान काफिले के आगे चलने वाली पायलट गाड़ी को रोककर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसके साथ ही रास्ता क्लियर कराने की कोशिश कर रहे ट्रैफिक सिपाही और पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प भी हुई. इस दौरान कई निजी वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे. 

Last Updated : Jan 7, 2021, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details