झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हथियार के दम पर कारोबारी से लूटे थे 1.25 करोड़ रुपए, मुख्य आरोपी ने अदालत में किया सरेंडर - ranchi civil court

12 अप्रैल को हटिया टीओपी में कारोबारी से लूटे गए 1.25 करोड़ रुपए के मुख्य आरोपी ने सोमवार को अदालत में सरेंडर किया है. अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया था.

ranchi civil court
रांची व्यवहार न्यायालय

By

Published : Oct 11, 2021, 10:34 PM IST

रांची:राजधानी रांची में विभिन्न कारोबार से जुड़े व्यवसायी से हथियार के बल पर 1.25 करोड़ रुपये लूटने वाले मुख्य आरोपी जुल्फीकार उर्फ राजा ने रांची व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में खुद को सरेंडर कर दिया. सरेंडर के बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके पूर्व में इस मामले के पांच आरोपियों को जगन्नाथपुर थाना और एसआईटी ने गिरफ्तार किया था. पांचों आरोपी अभी जेल में हैं.

यह भी पढ़ें:ये हैं झारखंड के खास डॉक्टर...कोई सुर-ताल के हैं महारथी तो कोई संगीत जैसे परफेक्शन के साथ करते हैं सर्जरी

इसी साल 12 अप्रैल को हटिया टीओपी से थोड़ी दूर पर स्थित ओबरिया रोड के पास पांच हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी निकेश मिश्रा से 1.25 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए थे. कारोबारी खूंटी में महुआ और करंट सहित अन्य चीजों का कारोबार करते हैं और वह ओडिशा में महाजन को पैसा पहुंचाने जा रहे थे. घटना 12 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अंजाम दिया गया था.

बेखौफ अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद वापस हटिया टोओपी के रास्ते ही हथियार लहराते हुए भाग गये थे. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब ओबरिया स्थित राजा साहू के घर में किराये पर रहने वाले वाले व्यवसायी निकेश मिश्रा अपने चालक राजकुमार सेन और एक कर्मचारी छोटू के साथ घर से निकलकर गली से बाहर निकले और सड़क पर लगी अपनी गाड़ी पर बैठे ही थे. इसी दौरान अचानक वहां एक इंडिगो कार रूकी. फिल्मी अंदाज में पांच अपराधियों ने हथियार दिखाकर गाड़ी को घेर लिया. फिर बैग में रखे 1.25 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details