रांची: कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राजधानी के रिंग रोड में सिमलिया स्थित अपने फार्म हाउस में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. लगातार माही से जुड़े फोटो-वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी और बेटी जीवा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
लॉकडाउन में धौनी बेटी जीवा संग कर रहे मस्ती, फार्महाउस में ही बाइक राइडिंग का ले रहे मजा - बाइक राइडिंग करते माही और जीवा
पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. आम और खास सभी अपने-अपने घरों में कैद हैं, लेकिन देश के सेलिब्रिटी अपने प्रशंसकों के लिए लगातार कोई न कोई वीडियो जारी करते रहते हैं. माही के भी इस लॉकडाउन के दौरान कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब माही का अपनी बेटी जीवा के साथ बाइक चलाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
![लॉकडाउन में धौनी बेटी जीवा संग कर रहे मस्ती, फार्महाउस में ही बाइक राइडिंग का ले रहे मजा Mahi and Jeeva video viral in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6969160-thumbnail-3x2-ss.jpg)
दरअसल, फार्म हाउस के अंदर ही गार्डन के नजदीक माही अपनी बेटी के साथ बाइक चलाते नजर आए. इससे पहले भी पिता और पुत्री जमकर बाइक राइडिंग का लुत्फ उठाते नजर आए थे. आपको बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन के कारण माही अपने घर पर ही हैं और ऐसा नजारा लगातार ही देखने को मिल रहा है. कभी माही अपने गार्डन में ग्रास कटर मशीन से घास काटते नजर आते हैं, तो कभी उनकी पत्नी साक्षी पूरे गार्डन का वीडियो बनाते नजर आती हैं. अब माही और जीवा की यह बाइक राइडिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें माही तेज रफ्तार से बाइक चलाते नजर आ रहे हैं और जीवा पीछे बैठी मस्ती कर रही है. वहीं पत्नी साक्षी इस दृष्य को कैमरे में कैद करते दिख रही है. माही का पालतू कुत्ता भी इस वीडियो में नजर आ रहा.
इसे भी पढे़ं:- वाह रे सरकारी व्यवस्था!, गरीबी पर भारी पड़ी ममता, बेटी के लिए मां बनी एम्बुलेंस
आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण पूरा देश इन दिनों थमा हुआ है. सभी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी घरों में ही कैद हैं. हालांकि खिलाड़ी अपने परिवार के साथ बेहतर पल गुजार रहे हैं, जो समय-समय पर अपने फैंस के लिए कुछ फोटो और वीडियो भी क्लिक कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपलोड भी कर रहे हैं. वहीं, माही का बाइक प्रेम भी किसी से छिपा नहीं है. माही के पास एक से बढ़कर एक बाइक है. उनके पास पुरानी बाइक का कलेक्शन भी है. राजदूत, यामहा के अलावा कई लेटेस्ट बाइक भी माही ने खरीदे हैं. समय मिलने पर माही अलग-अलग बाइक से जेएससीए स्टेडियम पहुंचते रहे हैं.