रांचीः कोरोना के प्रकोप के कारण खेल जगत में भी कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट पहले ही कैंसल हो चुके हैं. आईपीएल टूर्नामेंट की तिथि को भी एक्सटेंड किया गया है. फिलहाल खिलाड़ी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को रांची लौट गए, उनके साथ मोनू कुमार भी थे.
माही लौटे रांची
दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है. तमाम खेल आयोजनों पर ग्रहण लग गया है और इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग पर भी पड़ा है. आईपीएल का आगाज 29 मार्च से मुंबई में चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होनी थी. अब आईपीएल की तारीख 15 अप्रैल तक के लिए टाली गई है. गौरतलब है कि विदेशी खिलाड़ियों पर भारत आना फिलहाल बैन है और इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ-साथ कई विदेशी क्रिकेटर अपनी जलवा बिखेरते हैं. पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस के बचाव के लिए कई सुरक्षात्मक कदम उठाया गया है और इसी के तहत आईपीएल टूर्नामेंट को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ी अभी अभ्यास सेशन में भाग नहीं लेंगे और इसे देखते हुए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को रांची पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल रांची में ही रहेंगे.