झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईपीएल जीतने के बाद रांची लौटे माही, एयरपोर्ट पर लगे धोनी-धोनी के नारे - रांची न्यूज

आईपीएल खेलकर महेंद्र सिंह धोनी रांची लौट आए हैं. वो सोमवार को रांची पहुंचे. इसबार आईपीएल में उनकी टीम का शानदार प्रदर्शन रहा.

Mahendra Singh Dhoni reached Ranchi
Mahendra Singh Dhoni reached Ranchi

By

Published : Jun 6, 2023, 6:52 AM IST

रांचीः भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने होम टाउन रांची पहुंच गए हैं. आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग को जीत दिलाने के बाद धोनी सोमवार को रांची लौटे. आईपीएल का खिताब जीतने के बाद वो मुंबई चले गए थे.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: स्वर्णरेखा और खरकई नदी की बदहाली के विरोध में विधायक सरयू राय का धरना

महेंद्र सिंह धोनी के रांची पहुंचने की खबर एयरपोर्ट अथॉरिटी को पहले ही मिल गई थी. जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरपोर्ट पर मौजूद जवानों ने एयरपोर्ट के बाहर भी अपनी पैनी नजर बना कर रखी थी ताकि प्रशंसकों की भीड़ अनियंत्रित ना हो. कड़ी सुरक्षा के बीच महेंद्र सिंह धोनी एयरपोर्ट से निकले और अपने घर के लिए रवाना हो गए.

जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी एयरपोर्ट के बाहर निकले, वहां पर मौजूद उनके प्रशंसक धोनी धोनी के नारे लगाने लगे और उनको एक झलक देखने की कोशिश करते नजर आए. माही ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. हालांकि एयरपोर्ट के बाहर भीड़ कम होते ही धोनी अपने वाहन से आवास के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि धोनी रांची के सिमलिया स्थित अपने फार्म हाउस में रहते हैं. जहां से समय-समय पर अपने प्रशंसकों के लिए ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते रहते हैं. रांची पहुंचने के बाद धोनी के प्रशंसकों को इंतजार है कि इस बार धोनी अपनी छुट्टी के दौरान क्या कुछ नया वीडियो जारी करते हैं.

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का सीजन धोनी के लिए काफी खास रहा. पिछले सीजन में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स 9वें स्थान पर थी. लेकिन इस बार सीएसके ने खिताब हासिल किया. खासकर धोनी को देशभर में अपार समर्थन मिला. उनके प्रशंसक हर मैदान पर दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details