रांचीः श्री महाबीर मंडल कि ओर से लॉकडाउन 1 और 2 में अब तक 900 परिवारों तक राशन उपलब्ध कराया गया है जिन्हें सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है और इसमें वैसे लोग भी शामिल हैं जो जरूरतमंद हैं. लेकिन राशन लेने के लिए लाइनों में खड़े नहीं हो सकते हैं.
रांचीः लॉकडाउन में आगे आईं समाजसेवी संस्थाएं, जरूरतमंदों को दे रहे राशन - रांची का श्री महाबीर मंडल
रांची के स्वंयसेवी संस्थाएं वैसे परिवारों को चिन्हित कर रहे हैं जिन्हें राशन की जरूरत है और सरकार की तरफ से सहयोग नहीं मिल पाया है. उन्हें चिन्हित कर 17 मई तक राशन उपलब्ध कराने का अभियान चला रही हैं.
मंडल के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने सोमवार को कहा है कि इसमें कई पुजारी भी शामिल है. जो लॉक डाउन की वजह से दाने दाने को मोहताज हो गए है और आत्म सम्मान की वजह से राशन के लिए लाइन में खड़े होने से हिचकिचाते हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ गई है. ऐसे में अब श्री महाबीर मंडल वैसे परिवारों को चिन्हित कर रहा है जिन्हें राशन की जरूरत है और सरकार की तरफ से सहयोग नहीं मिल पाया है. उन्हें चिन्हित कर 17 मई तक राशन उपलब्ध कराने का अभियान जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि हिंदपीढ़ी और पुरानी रांची में अब तक 300 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सरकार से कई बार राशन मिला है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें एक बार भी राशन उपलब्ध नहीं हो पाया है. उन्हें भी चिन्हित कर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.