रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरसकाल में किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी नहीं हो इसी उद्देश्य से रांची महावीर मंडल ने आज बड़ा तालाब के नजदीक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया. रिम्स ब्लड बैंक के डॉक्टर और रिम्स के स्टाफ इस रक्तदान शिविर में अपना सहयोग दे रहे हैं. जिन्होंने लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की.
रांची: महावीर मंडल ने कराया रक्तदान शिविर का आयोजन, रिम्स में इलाजरत कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नहीं होगी खून की कमी - Mahavir Mandal set up blood donation camp
कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन जारी है, लेकिन अनलॉक 1.0 में सरकार ने कई चीजों पर रियायत भी दी है. इसके कारण लोग अब सड़कों पर भी नजर आ रहे हैं, लेकिन अब भी कोरोना का खतरा टला नहीं है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1030, लगभग पचास फीसदी मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
वहीं, महावीर मंडल के राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि इस संकट की घड़ी में रक्त की कमी को देखते हुए यह ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है, ताकि जरूरतमंदों को निशुल्क ब्लड मिल सके. वहीं, रिम्स ब्लड बैंक के डॉक्टर ने बताया कि कोरोना महामारी में बहुत सारे ऐसे पेशेंट आ रहे हैं, जिन्हें ब्लड की आवश्यकता होती है. ऐसे में महावीर मंडल के द्वारा रक्तदान शिविर कर जो सहयोग किया जा रहा है, वह सराहनीय है.