रांची:रविवार को महावीर मंडल रांची की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि श्री रामनवमी महोत्सव 2021 को धूमधाम और ऐतिहासिक ढंग से मनाया जाएगा. साथ ही 21 अप्रैल 2021 को श्रीराम जन्म उत्सव के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.
यह भी पढ़ेंःरांचीः छात्रों ने किया डीएसपीएमयू वीसी का घेराव, परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग
बैठक के बाद महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि बैठक में सभी क्षेत्र के अखाड़ा धारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले 7 दिनों में अपने-अपने क्षेत्र में बैठक करें और श्री रामनवमी महोत्सव में होने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श करें. इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 30 मार्च 2021 को प्रथम मंगलवारी के उपलक्ष में सभी अखाड़ा धारी अपने-अपने अखाड़े में पूजा-अर्चना कर महावीर पताका लगाने का काम करेंगे.