रांची/नागपुर:झारखंड में झामुमो-कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश को लेकर महाराष्ट्र भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले पर गंभीर आरोप लगे हैं. उनसे जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि उनकी औकौत सरकार गिराने की नहीं है. आज तक वे झारखंड नहीं गए हैं. उन्हें झारखंड के इतिहास, भूगोल और राजनीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले का कहना है कि झारखंड सरकार गिराने की साजिश रचने की बात पूरी तरह मनगढ़ंत है. यह आरोप लगाया जा रहा था कि झारखंड सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है. तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है. इसके बाद चंद्रशेखर का नाम सामने आ रहा है. इस मामले में रांची पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:Jharkhand Government: विधायक खरीद फरोख्त मामला, मंगलवार को कांग्रेस रखेगी अपना स्टैंड