रांचीःझारखंड के राजभवन में सोमवार को महाराष्ट्र और गुजरात राज्य का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. दोनों राज्यों के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि इन दोनों राज्यों का समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास रहा है. देशवासियों को गुजरात और महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध विरासत पर गर्व है.
ये भी पढे़ं-Ranchi News: रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह मंगलवार को, विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य
देश के आर्थिक विकास में महाराष्ट्र और गुजरात का अहम योगदानः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात राज्य का देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि आज अगर भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है, तो उसमें इन दोनों राज्यों की अहम भूमिका रही है. राज्यपाल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि झारखंड में रहनेवाले महाराष्ट्र और गुजरात के लोग यहां भी विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान झारखंड के विकास में दे रहे हैं.
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महाराष्ट्र और गुजरात की भूमिका अहमः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि महाराष्ट्र महान छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि रही है. छत्रपति शिवाजी महाराज का महान और दूरदर्शी व्यक्तित्व संपूर्ण विश्व को प्रेरित करता रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात में रहने वाले लोगों ने आजादी के लिए हुए भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता है.'नमक सत्याग्रह' या 'दांडी मार्च', 'बारडोली सत्याग्रह', 'भारत छोड़ो आंदोलन' जैसे आंदोलन ने अंग्रेजी शासन की चूलें हिला दी थी. इन आंदोलनों में देश भर के लोगों की व्यापक भागीदारी रही थी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के कुशल नेतृत्व का सदैव स्मरण किया जाएगा.
पर्यटन के क्षेत्र में भी गुजरात और महाराष्ट्र देश के अग्रणी राज्यों मेंः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि गुजरात अपनी बेहतर उद्यमशीलता के लिए भी जाना जाता है. यह उद्योगों और व्यवसाय का केंद्र बन गया है. वहीं मुंबई का देश की आर्थिक राजधानी के रूप में विश्व में पहचान है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज समेत कई प्रमुख वित्तीय संस्थान महाराष्ट्र में हैं. पर्यटन के क्षेत्र में भी गुजरात और महाराष्ट्र देश के अग्रणी राज्यों में है.
महाराष्ट्र और गुजरात का सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम योगदानः गुजरात-महाराष्ट्र स्थापना दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा कि महाराष्ट्र व गुजरात दोनों भाई-भाई जैसा है. दोनों राज्य प्रगति के शिखर पर विद्यमान हैं. इनका देश के सामाजिक, आर्थिक विकास में उल्लेखनीय योगदान है. इस अवसर पर गुजराती समाज द्वारा गरबा नृत्य, मराठी समाज के वंदना धामोरी द्वारा भजन, उपायुक्त लोहरदगा डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया.