रांची: राजधानी के रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल 103 बिना टिकट यात्री और 183 यात्री बिना बुक सामान के साथ पकड़े गए. जिनसे कुल 6,860 रुपए जुर्माना वसूला गया. रेलवे मजिस्ट्रेट के अलावा इस अभियान में रेल सुरक्षा बल के कर्मचारी भी मौजूद थे.
गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को मिली नसीहत
चेकिंग के दौरान 13 यात्रियों को प्लेटफार्म में गंदगी फैलाते हुए भी पकड़ा गया, जिनसे कुल 1300 रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही उन्हें नसीहत भी दी गई की वह इस तरीके का हरकत ना करें, जिससे कि रेल मंडल और शहर की बदनामी हो अन्य क्षेत्रों के यात्रियों को गलत संदेश ना दें.