झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट पकड़े गए 286 यात्री - रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग अभियान

रांची रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में टिकट चेकिंग कर्मचारियों के अलावे अन्य विभागों के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान बिना टिकट के पकड़े गए 286 यात्रियों से जुर्माना वसुला गया.

रांची रेलवे स्टेशन पर मैजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट पकड़े गए 286 यात्री
रांची स्टेशन

By

Published : Dec 13, 2019, 3:29 AM IST

रांची: राजधानी के रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल 103 बिना टिकट यात्री और 183 यात्री बिना बुक सामान के साथ पकड़े गए. जिनसे कुल 6,860 रुपए जुर्माना वसूला गया. रेलवे मजिस्ट्रेट के अलावा इस अभियान में रेल सुरक्षा बल के कर्मचारी भी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को मिली नसीहत

चेकिंग के दौरान 13 यात्रियों को प्लेटफार्म में गंदगी फैलाते हुए भी पकड़ा गया, जिनसे कुल 1300 रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही उन्हें नसीहत भी दी गई की वह इस तरीके का हरकत ना करें, जिससे कि रेल मंडल और शहर की बदनामी हो अन्य क्षेत्रों के यात्रियों को गलत संदेश ना दें.

यह भी पढें- साहिबगंज: राहुल गांधी और हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, की महागठबंधन को जीताने की अपील

दर्जनभर अधिकारी थे मौजूद

मौके पर रेल मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार, कमर्शियल डिपार्टमेंट के चंद्रेश्वर उरांव के साथ-साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान में रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों की भागीदारी थी. गौरतलब है कि इस तरीके का ड्राइव रेल मंडल की ओर से चलाया जाता रहा है. यात्रियों को इससे पहले रेलवे स्टेशनों पर गंदगी न फैलाने की नसीहत पहले भी दी गई है. जगह-जगह डस्टबिन लगाया गया है और लोगों को जागरूक भी किया जाता रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details