रांची:अफीम की खेती के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से हतोत्साहित अफीम माफिया अब महिलाओं को आगे कर अफीम की फसल बचाने की कोशिश करने में लग गए हैं. ग्रामीण महिलाओं को बरगला कर अफीम के खिलाफ अभियान में बाधा डाला जा रहा है. रांची के बुंडू, दशम और तमाड़ इलाको में ऐसे मामले सामने आए हैं जब महिलाओं ने पुलिस को अफीम की फसल नष्ट करने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें:अफीम पर नकेल : माफिया के साथ-साथ मददगार भी राडार पर, तैयार हो रहा डेटा
कई जगह विरोध:रांची के ग्रामीण इलाकों में इस बार भी बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की गई है, जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम के द्वारा उन्हें लगातार नष्ट भी किया जा रहा है. दूसरी तरफ माफिया अपनी करोड़ों की कमाई को नष्ट होता देख ग्रामीण महिलाओं का इस्तेमाल कर अफीम बचाने की कोशिश में लग गए हैं. गुरुवार को रांची के दशम इलाके में अफीम नष्ट करने गई पुलिस की टीम को परंपरागत हथियारों से लैस महिलाओं ने घेर लिया. सभी महिलाएं पुलिस को वापस लौट जाने का जवाब दे रही थी. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया जिसके बाद विरोध कर रही महिलाएं वहां से वापस चली गईं. मामले में महिलाओं को चिन्हित कर उन पर प्राथमिकी की तैयारी की जा रही है. रांची के कई और इलाकों से भी इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं जहां महिलाओं को आगे कर अफीम की फसल नष्ट करने का विरोध किया जा रहा है.
सुरक्षित अभियान चलाने का निर्देश:लगातार विरोध की खबरों के बीच पुलिस की टीम भी अलर्ट हो गई है, वरीय अधिकारियों ने यह निर्देश जारी किया है कि घनघोर जंगल वाले इलाके में जब भी पुलिस की टीम अफीम की फसल नष्ट करने जाएगी तो उनकी संख्या बल अधिक रहेगी. पुलिस की टीम जब अपने वाहन सड़क पर छोड़ कर अफीम की खेती तक पहुंचती है तो उस दौरान वाहनों की सुरक्षा के लिए भी टीम तैनात करने का निर्देश दिया गया है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि कई जगह से अफीम की फसल नष्ट करने के दौरान विरोध की खबरें आई हैं वैसे लोगों को चिन्हित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.