झारखंड दौरे पर मधेस प्रदेश नेपाल के गृह एवं संचार मंत्री, राज्यपाल से मिले भरत प्रसाद शाह - नेपाल सांसद दिल कुमारी शाह
मधेस प्रदेश नेपाल के गृह एवं संचार मंत्री भरत प्रसाद शाह झारखंड दौरे पर रहे. अपने दौरे के आखिरी दिन गुरुवार को उन्होंने रांची में राज्यपाल रमेश बैस से औपचारिक भेंट की. इससे पहले बुधवार को उन्होंने सिमडेगा विधायक से मुलाकात की थी.
रांचीः मधेस प्रदेश नेपाल के गृह एवं संचार मंत्री भरत प्रसाद शाह झारखंड दौरे पर रहे. गुरुवार को उन्होंने रांची में राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस से औपराचिक मुलाकात की. इस मौके पर उनके साथ नेपाल सांसद दिल कुमारी शाह भी मौजूद रहीं. इससे पहले बुधवार को मधेस प्रदेश नेपाल के गृहमंत्री भरत प्रसाद शाह सिमडेगा में स्थानीय विधायक भूषण बाड़ा से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत और नेपाल के आपसी रिश्तों की चर्चा करते हुए बतौर जनप्रतिनिधि भूषण बाड़ा के किए जा रहे कामों की सराहना की. इससे पहले 20 फरवरी को मधेस प्रदेश नेपाल के गृह एवं संचार मंत्री भरत प्रसाद शाह रांची पहुंचे थे. यहां वो हरमू बाइपास रोड स्थित डिबडीह में शाम 7 बजे झारखंड प्रदेश तेली समाज के अध्यक्ष, स्वर्गीय तिलेश्वर साहु के बड़े पुत्र कांग्रेस नेता अरुण साहु के विवाह उपरांत प्रीति भोज समारोह में शामिल हुए और वर वधू को आशीर्वाद दिया. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद भरत प्रसाद शाह ओड़िशा के राउरकेला के लिए रवाना हुए.