झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चेन्नई:  शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के फेफड़े का सफल प्रत्यारोपण - जगरनाथ महतो का लंग्स प्रत्यारोपण

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के फेफड़े का चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में ऑपरेशन हुआ. उनके फेफड़े का प्रत्यारोपण सफल रहा. डॉक्टरों का मानना है कि ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति में सुधार होगा.

Jharkhand Education Minister
डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 10, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 10:46 PM IST

चेन्नई: एमजीएम अस्पताल में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री जगरनाथ महतो के फेफड़े के प्रत्यारोपण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. एमजीएम के डॉक्टर सुरेश राव ने कहा कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, लेकिन सर्जरी के बाद स्थिति में सुधार होगा.

महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) अस्पताल लाने से पहले से उनकी स्थिति पर डॉक्टर निगरानी रख रहे थे. स्थिति में सुधार न होता देख जगरनाथ महतो को पहले ऑक्सीजन मिलने की प्रक्रिया को पूरी की इसके बाद उनकी स्थिति थोड़ा बेहतर होता देख रांची से चेन्नई लाया गया.

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 25 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद हालत बिगड़ता देख उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई दिनों तक वहां रहने के बाद भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं दिख रहा था. धीरे-धीरे उनकी स्थिति पहले से और खराब होती जा रही थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद वहां का जायजा लिया और डॉक्टरों से पूरी जानकारी ली. फिर चेन्नई से डॉक्टरों की टीम को रांची बुलाया और मौके की नजाकत को देखते हुए उन्हें एयर एबुंलेंस से 19 अक्टूबर को चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) भेजा गया था.

Last Updated : Nov 10, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details