लखनऊ: साइबर टीम और पुलिस ने मिलकर साइबर ठगी करने के आरोप में झारखंड राज्य से डाक विभागकर्मी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से दो मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कस्टमर केयर सर्विस कार्यालय खोलकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने का आरोप है.
साइबर थाने में दर्ज हुई थी शिकायत
केशव विहार कल्याणपुर गुडंबा निवासी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने साइबर थाना में 6 अक्टूबर को 5 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उनके साथ कस्टमर केयर के नाम पर धोखाधड़ी की गई. पुलिस और साइबर टीम ने सर्विलांस के माध्यम से जानकारी जुटाई तो अतुल से ठगी करने वाला आरोपी पुरुषोत्तम कुमार झारखंड पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी निकला. वह अपने सहयोगी कुंदन कुमार दास की मदद से पोस्ट पेमेंट बैंक के खातों में अन्य साथियों के पैसे ट्रांसफर करवाता है. इसके बाद वह खुद वह अपने परिवार के अकाउंट में ठगी के रुपये ट्रांसफर कर निकाल लेता है.
आरोपी के खाते से 1 करोड़ से अधिक रुपयों का लेनदेन