झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कम वोटिंग पर DC ने जताया दुख, शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी टीम को दी बधाई - jharkhand election news

रांची जिले के तहत पड़ने वाले 5 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग संपन्न हो गई. जिसके बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने कम वोटिंग के लिए दुख व्यक्त किया है. वहीं, उन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न होने के लिए पूरी टीम को बधाई दी है.

low voting in Ranchi, Congratulations to the entire team for peaceful voting
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे

By

Published : Dec 12, 2019, 9:02 PM IST

रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने गुरुवार को वोटिंग समाप्त होने के बाद पंडरा बाजार समिति स्थित बने स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने में जिला प्रशासन की पूरी टीम का अहम योगदान रहा है. उन्होंने पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में भी टीम वर्क के तहत किसी भी काम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन तैयार रहेगा.

देखें पूरी खबर

वहीं, रांची विधानसभा क्षेत्र में कम वोटिंग को लेकर उन्होंने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई थी. ऐसे में अगर जनता वोट देने नहीं निकलती है, तो यह बहुत दुखद है.

ये भी देखें- रांचीः निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों का किया निरीक्षण, मतदान प्रतिशत बढ़ने जताई उम्मीद

वहीं, उन्होंने पंडरा स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि पांचों विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग पार्टी पहुंच रहे हैं और 3 लेयर के सुरक्षा घेरे में ईवीएम को सील कर रखा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि रांची जिले के तहत पड़ने वाले 7 विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी. इस पर उन्होंने खुशी जाहिर की है. वहीं, एक बस एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि उसमें घायल मतदानकर्मी अस्पताल से रिलीज कर दिये गये हैं और सभी स्वस्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details