रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने गुरुवार को वोटिंग समाप्त होने के बाद पंडरा बाजार समिति स्थित बने स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने में जिला प्रशासन की पूरी टीम का अहम योगदान रहा है. उन्होंने पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में भी टीम वर्क के तहत किसी भी काम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन तैयार रहेगा.
वहीं, रांची विधानसभा क्षेत्र में कम वोटिंग को लेकर उन्होंने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई थी. ऐसे में अगर जनता वोट देने नहीं निकलती है, तो यह बहुत दुखद है.