झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chaibasa Encounter: नक्सलियों के साथ एनकाउंटर के बीच हुआ जोरदार विस्फोट, जवाबी कार्रवाई में भागे नक्सली - रांची न्यूज

चाईबासा में एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. जिसमें सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए(Six CRPF personnel injured in chaibasa). नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. वहीं मुठभेड़ के बाद भी पुलिस का सर्च अभियान जारी है.

encounter with Naxalites in chaibasa
घायल जवान को ले जाते हुए

By

Published : Jan 11, 2023, 5:46 PM IST

रांचीः झारखंड के चाईबासा जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के सर्जनबुरु में बुधवार की दोपहर एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों भीषण मुठभेड़ हुई. इस दौरान नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में कोबरा 209 बटालियन के छह जवान घायल हो गए, सभी 6 जवान घायल जवानों को जल्दी उठकर रांची लाया गया है, जहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट, 6 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना पर शुरू हुआ था अभियानःचाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो थाना क्षेत्र के सर्जनबुरु के बीहड़ों में एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर मिसिर बेसरा के दस्ते के भ्रमणसील होने की जानकारी मिली थी. सूचना पर कोबरा 209 बटालियन के जवान जिला पुलिस के साथ मिलकर साझा अभियान चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने छुपकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों के खिलाफ जवाबी फायरिंग खोल डाला. इस दौरान दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग की गई. सुरक्षाबलों को अपने ऊपर भारी पड़ता देख नक्सली दस्ते के सदस्य घनघोर जंगल का फायदा उठाकर पीछे की तरफ भागने लगे. मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने भी उनके खिलाफ तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, इसी दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगल में लगाया गया आईईडी विस्फोट हो गया.


ब्लास्ट में छह जवान हुए घायलःनक्सलियों के द्वारा किए गए आईईडी में ब्लास्ट में छह जवान घायल हो गए. ब्लास्ट होने के बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में चॉपर भेज कर घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया. एक बार 4 जवानों को एयरलिफ्ट करना चलाया गया, वहीं दूसरी बार में दो घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया.


साल का पहला एनकाउंटरःसाल 2023 में नक्सलियों के साथ झारखंड पुलिस का यह पहला एनकाउंटर है, जिसमें 6 जवान जख्मी हुए हैं. एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर मिसिर बेसरा को गिरफ्तार करने या फिर उसे एनकाउंटर में मार गिराने के लिए चाईबासा में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

4 जनवरी को मिसिर बेसरा दस्ते के आठ नक्सलियों ने डाले थे हथियारःगौरतलब है कि साल 2023 के पहले ही महीने में झारखंड में नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा था. चार जनवरी को बेसरा के दस्ते के तीन महिला नक्सलियों समेत आठ माओवादी कैडरों ने आईजी अभियान अमोल वी होमकर के सामने रांची में आत्मसमपर्ण कर दिया था. आत्मसमर्पण करने वाले आठ नक्सलियों में जय राम बोदरा, सरिता उर्फ मंगली सरदार, मारतम अंगारिया, सोमवारी कुमार टोनी, तुंगीर पूर्ति, किशुन सिरका, संजू पूर्ति और पातर कोड़ा शामिल थे.


खतरे से बाहर हैं जवानःघायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची ले आया गया है, खेल गांव स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के पहुंचने से पहले ही पांच एंबुलेंस मौके पर पहुचे हुए थे, जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंड हुआ तुरंत सभी घायल जवानों को आनन-फानन में हेलीकॉप्टर से उतारकर एंबुलेंस में लाया गया और फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जवानों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार सभी की स्थिति खतरे से बाहर है सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा है. सभी जवान आईईडी ब्लास्ट के बाद उसमें से निकले विस्फोटक सामग्री के शरीर में घुसने की वजह से घायल हुए हैं.


अभियान जारीःचाईबासा से घायल जवानों को एयरलिफ्ट का रांची भेजने के बाद भी इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च अभियान लगातार जारी है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा सर्च ऑपरेशन में लगे जवानों को एहतियात बरतते हुए बीडीएस के टीम के साथ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details