रांची: रविवार रात्रि के 12:00 बजते ही प्रभु यीशु मसीह के जन्म होने की खुशियां लोग मानने लगे. रांची के महा गिरजाघर में फादर डेविड ने यीशु मसीह के बालक रूप को चरनी से निकाल कर लोगों के दर्शन ले लिए चर्च में रखा.
प्रभु यीशु के जन्म की खुशियों को लोगों ने एक दूसरे से गले लगाकर जाहिर की. रांची के गिरजाघर में विशेष प्रार्थना की और देश एवं समाज में शांति की दुआ मांगी गई. रांची की गिरजाघर में पहुंची विनीता लकड़ा ने कहा कि आज की रात प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मना कर वो लोग काफी खुश हैं. सभी जगहों पर मिड नाइट पार्टी बनाकर प्रभु यीशु के दुनिया में आने खुशियां मनाते हैं.
रांची के महागिरजा घर में लोगों को बालक यीशु के दर्शन करा रहे फादर बताते हैं कि प्रभु यीशु का जन्म होने के बाद लोगों का यह मानना है कि अब जनता का कष्ट और समस्या दूर हो जाएगा, देश-दुनिया में चारों ओर खुशहाली बनी रहेगी. इसीलिए 24 दिसंबर की रात्रि 12:00 बजे के बाद भी रांची के सड़कों पर चहल-पहल देखने को मिलती है.