झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धूमधाम से आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल

आज से रांची में रथ मेला की धूम रहेगी. धूमधाम से रथ यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. इसे लेकर सारी दैयारी कर ली गई है.

Lord Jagannath Rath Yatra will take place today
Lord Jagannath Rath Yatra will take place today

By

Published : Jun 20, 2023, 7:18 AM IST

रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर में आज धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. 15 दिन के एकांतवास के बाद भगवान जगन्नाथ भी भक्तों को दर्शन देने के लिए बाहर आ चुके हैं. रथ यात्रा को लेकर प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः रांची में रथ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने की है विशेष व्यवस्था, जानिए किन मार्गों से होकर आप पहुंच सकते हैं मेला

रांची के जगन्नाथपुर में पिछले 333 सालों से रथ यात्रा निकाली जा रही है. इस बार भी धूमधाम से यह परंपरा निभाई जाएगी. भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार हो कर मौसीबाड़ी पहुंचेंगे. जहां वो अगले 9 दिनों तक रहेंगे. वापस 29 जून वो फिर मंदिर में लौटेंगे. हर साल की तरह इस साल भी रथ को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

रथ यात्रा की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. दूसरे राज्यों से आए कारीगरों ने आकर्षक रथ तैयार किए हैं. वहीं प्रशासन की तरफ से भी पूरे इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा से लेकर अन्य सभी इंतजाम को पुख्ता किया गया है. जगन्नाथ मंदिर और मौसीबाड़ी में 8-8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जबकि पूरे मेला परिसर में कुल 54 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. रथ यात्रा में राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य लोग और हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. इसे लेकर खास ध्यान रखा गया है कि किसी को भी कोई परेशानी ना हो.

बता दें कि आज सुबह पुजारियों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा की. लोग उनके दर्शन और पूजन कर रहे हैं. दोपहर दो बजकर एक मिनट पर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को साथ रथ पर सवार होंगे. शाम पांच बजे भक्त इस यात्रा को संपन्न कराने के लिए जुटेंगे. शाम छह बजे भगवान मौसीबाड़ी पहुंचेंगे. जहां वो 9 दिन रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details