रांचीः राजधानी में चुटिया पुलिस ने सरस्वती शिशू मंदिर के पास मुर्गा व्यवसायी से मोबाइल और रुपए लूटने वाले दो लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में हिंदपीढ़ी का मो. दानिश और किशोरगंज का अक्षय कश्छप शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ 36 सौ रुपया कैश और मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो काफी दिनों से लूटपाट कर रहे हैं.
क्रिसमस मनाने के लिए नहीं थे पैसे
लुटेरों ने खुलासा करते हुए बताया कि वो काफी दिनों से लूटपाट कर रहे थे. लेकिन इन दिनों उनके पास क्रिसमस मनाने के लिए पैसे नहीं थे. जिसके बाद इन लोगों ने सरस्वती शिशु मंदिर के पास ऑटो से जा रहे व्यक्ति से लूटपाट की. आरोपियों ने लूटपाट करने वाले अपने अन्य साथियों के नामों का भी पुलिस के समक्ष खुलासा किया है. जिनकी तलाश की जा रही है.
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने पकड़ा
दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की. उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से पुलिस की टीम ने फुटेज निकाला. इसके बाद गुप्तचरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की. शनिवार की रात पुलिस की टीम ने पहले हिंदपीढ़ी निवासी मो. दानिश को उसके घर से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अक्षय को पकड़ा. दोनों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ें- प्रभाकर हत्याकांड में 3 पर प्राथमिकी दर्ज, शराब पीने के विवाद में हुई थी हत्या
25 दिसंबर को मुर्गा व्यवसायी से की थी लूटपाट
बहरागोड़ा निवासी सुप्रभात साव बीते 25 दिसंबर को मुर्गी बेचकर ऑटो से अपने घर लौट रहा था. चुटिया सरस्वती शिशु मंदिर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका. हथियार के बल पर पैसे की मांगे, विरोध करने पर अपराधियों ने ऑटो का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद जबरन अपराधियों ने उनसे मोबाइल और 36 सौ रुपए लूटकर फरार हो गए. इस संबंध में सुप्रभात ने चुटिया थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.