झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: घर में बंधक बनाकर लूटे लाखों के जेवरात, पुलिस को साजिश की आशंका - रांची न्यूज

राजधानी में घर पर ही बंधन बनाकर महिला से लाखों के जेवरात लूटने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने लूट का केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस के अनुसार लूट में पीड़िता के रिश्तेदार भी शामिल हैं इसलिए मामला पारिवारिक विवाद का भी हो सकता है. जांच के बाद केस दर्ज की जाएगी.

पीड़िता

By

Published : Jun 17, 2019, 7:50 PM IST

रांचीः राजधानी के कोतवाली थानाक्षेत्र के नूर नगर में घर पर ही बंधक बनाकर लाखों के जेवरात लूटने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार की ओर से थाने में शिकायत की गई है. लूटपाट में रिश्तेदारों के शामिल होने के कारण पुलिस ने अबतक केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस का मानना है कि पारिवारिक विवाद में इस तरह के आरोप लगाए जा सकते हैं.

पीड़िता का बयान

दरअसल, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके घर पांच लोग आए. जिसमें उनके रिश्तेदार भी शामिल थे. जिस महिला को बंधन बनाया गया उसकी ममेरी बहन भी शामिल थी. घटना की शिकार पीड़िता जेहरुन्निसा ने बताया कि सभी घर पहुंचे और महिला को अकेले पाकर उसे बंधक बनाया. जिसके बाद अलमारी में रखे 25 हजार नकद रुपए और गहने लेकर चले गए. पीड़िता ने अपनी सास को आपबीती सुनाई.

ये भी पढ़ें-संपन्न हुआ भगवान जगन्नाथ का महास्नान, 4 जुलाई को रथ यात्रा

हालांकि, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने मामले को लेकर संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि ये लूट का मामला है या फिर पारिवारिक विवाद का. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर इसकी छानबीन की जाएगी. जिसके बाद केस दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details