रांची:हाल के दिनों में नकली हथियार के बल पर लूटपाट की वारदातें बढ़ रही है. मामला रांची के चुटिया इलाके का है. यहां लाइटर पिस्टल के सहारे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, हालांकि पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले दोनों अपराधियों को 1 घंटे के अंदर ही धर दबोचा.
क्या है पूरा मामला
रांची के चुटिया इलाके में लाइटर पिस्टल के बल मोबाइल और पैसे लूटने वाले दो अपराधी दबोचे गए हैं. पकड़े गए अपराधियों में कर्बला टैंक रोड निवासी, चाइना टोली निवासी मो. शाहिद और कर्बला चौक इमारत निवासी मो. सोहैल उर्फ बंटी शामिल है. दोनों ने क्लब रोड में कडरू पुल टोली निवासी राजीव पूर्ति से लाइटर पिस्टल के बल पर लूटपाट कर ली थी. डर से राजीव ने अपना मोबाइल और पैसे दे दिए. इसके बाद अपने दोस्तों के साथ दोनों अपराधियों का पीछा किया, तो दोनों एक डोसा प्लाजा के बाथरूम में घुस गए. इसी बीच राजीव ने पास में खड़े पीसीआर के जवानों से मदद मांगी और उन्हें बताया कि उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जैसे ही पीसीआर के जवानों को यह सूचना मिली उन्होंने दोनों अपराधियों को धर दबोचा दोनों अपराधी पुलिस के डर से बाथरूम में छुपे हुए थे.
लाइटर पिस्टल के बल लूटा मोबाइल और पैसे, पीछा करने पर बाथरूम में घुस गए दोनों अपराधी - रांची पुलिस खबर
रांची में लाइटर पिस्टल के बल पर लूटापाट होने का मामला सामने आया है. दो अपराधियों ने मोबाइल और पैसे की लूट की. वहीं पीसीआर के जवानों ने दोनों अपराधियों को पकड़ लिया है.
लाइटर पिस्टल से लूट
इसे भी पढ़ें-अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर से टकराई स्कूटी, 3 युवक की मौत
नकली हथियार के बल पर लूट की वारदातें
राजधानी रांची में हाल के दिनों में नकली हथियार के बल पर लूटपाट की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे कई अपराधी पकड़े गए हैं, जिन्होंने खिलौने वाले हथियार के बल पर लूटकांड को अंजाम दिया है.