रांची: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बाइक सवार दो अपराधियों ने एक बैंक से पैसा निकाल कर दूसरे बैंक में जमा करने जा रहे मोहम्मद महमूद नाम के व्यक्ति से 3.50 लाख रुपये लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जब अपराधी मौके से फरार हो रहे थे तो कुछ ही दूरी पर उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई, जिसके बाद दोनों अपराधी बाइक को मौके पर ही छोड़कर पैदल ही फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-Ranchi Crime News: रांची में महिला से छिनतई, जमीन पर गिराकर लूट ली सोने की चेन और कान की बाली
मेन रोड के गुरुद्वारा के पास हुई लूट:मिली जानकारी के अनुसार लूट की वारदात को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा और कश्मीर वस्त्रालय के बीच भीड़ भाड़ वाले इलाके में अंजाम दिया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मौके से पुलिस ने अपराधियों की बाइक को भी जब्त कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के भागने की तस्वीर कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.