झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में दिनदहाड़े 3.50 लाख की लूट, बाइक से गिरने के बाद भी फरार हुए अपराधी - झारखंड न्यूज

रांची में अपराधियों ने एक व्यक्ति से लूट की घटना को अंजाम गया है. बाइक सवार दो अपराधियों ने बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए.

Etv Bharat
सीसीटीवी फुटेज में भागते अपराधी

By

Published : Jun 2, 2023, 5:39 PM IST

रांची: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बाइक सवार दो अपराधियों ने एक बैंक से पैसा निकाल कर दूसरे बैंक में जमा करने जा रहे मोहम्मद महमूद नाम के व्यक्ति से 3.50 लाख रुपये लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जब अपराधी मौके से फरार हो रहे थे तो कुछ ही दूरी पर उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई, जिसके बाद दोनों अपराधी बाइक को मौके पर ही छोड़कर पैदल ही फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-Ranchi Crime News: रांची में महिला से छिनतई, जमीन पर गिराकर लूट ली सोने की चेन और कान की बाली

मेन रोड के गुरुद्वारा के पास हुई लूट:मिली जानकारी के अनुसार लूट की वारदात को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा और कश्मीर वस्त्रालय के बीच भीड़ भाड़ वाले इलाके में अंजाम दिया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मौके से पुलिस ने अपराधियों की बाइक को भी जब्त कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के भागने की तस्वीर कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

बैंक से ही रेकी कर रहे थे अपराधी:सूचना के अनुसार दोनों अपराधी पैसे निकालने वाले व्यक्ति का बैंक से ही रेकी कर रहे थे. इस बीच जैसे ही उन्हें मौका मिला उन्होंने पैसे लूट लिए. पुलिस को दिए अपने आवेदन में मोहम्मद महबूब ने बताया है कि वह बुधवार को एचडीएफसी बैंक के सर्जना चौक ब्रांच 3.50 लाख रुपए निकालकर अपनी बाइक से उस पैसे को बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान दो अपराधियों ने उनसे पैसों भरा बैग लूट लिया और भाग गए.

भागने के चक्कर में दोनों अपराधी बीच सड़क गिरे:चुकी जिस स्थान पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया वह रांची का काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. ऐसे में जब लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार होने लगे तो स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. भागने के चक्कर में ही दोनों अपराधी बाइक से गिर गए, जिसके बाद दोनों ने अपने बाइक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं बाइक चोरी की तो नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details