झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार के बांका में कोर्ट परिसर में लूटपाट: अपराधियों ने झारखंड पुलिस के जवान से 6 लाख लूटे - बांका कोर्ट परिसर में लूट

बांका में जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे झारखंड पुलिस के जवान से बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े 6 लाख रुपये और जरुरी कागजात लूट लिये. संजीव कुमार सिंह एसबीआई मेन ब्रांच से छह लाख नकद निकालकर कोर्ट आ रहे थे. तभी घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

loot-of-six-lakh-from-jharkhand-police-jawan-in-banka
कोर्ट परिसर में लूट

By

Published : Dec 23, 2020, 5:55 PM IST

बांका: जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. आए दिन कहीं न कहीं लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बांका कोर्ट परिसर का है. जहां जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे झारखंड पुलिस के जवान से बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े 6 लाख नकद सहित अन्य जरूरी कागजात लूट कर फरार हो गये.

देखें पूरी खबर

बांका कोर्ट परिसर में लूट
झारखंड पुलिस के जवान संजीव कुमार सिंह एसबीआई मेन ब्रांच से छह लाख नकद निकालकर कोर्ट आ रहे थे. तभी घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने झपटा मारकर रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गये. इसकी जानकारी पीड़ित ने टाउन थाने को दे दी है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव कोर्ट परिसर पहुंचे. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

6 लाख की लूट
झारखंड पुलिस के जवान संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बांका, जमीन रजिस्ट्री पूरा कराने के लिए पहुंचे थे. इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य ब्रांच से छह लाख रुपये की निकासी कर कोर्ट पहुंचे. सड़क किनारे एक बाइक पर सवार दो अपराधी उनके हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गये. हालांकि सिपाही ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए फरार हो गये. जिसके चलते संजीव को चोट भी लग गई.

इसे भी पढे़ं: पुनई के साथियों की तलाश में सुबह तक चला सर्च ऑपरेशन, उग्रवादी के एके-47 की भी तलाश

खंगाला जा रहा है सीसीटीवी फुटेज
पुलिस जवान से लूट की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ दिनेश चंद श्रीवास्तव बांका कोर्ट परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी की. साथ ही कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details