झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में पुलिसकर्मी से लूट, आधे घंटे में तीन अपराधी गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

राजधानी रांची में लूट की घटना देखने को मिल रही है. भले ही देर रात तक पुलिस की गश्त हो रही है. बावजूद इसके अपराधियों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा है. सोमवार रात धुर्वा थाना क्षेत्र (Dhurva police station) में अपराधियों ने चाकू की नोंक पर एक पुलिसकर्मी से लूट की. (loot from policeman in Ranchi)

loot from policeman in Ranchi
रांची

By

Published : Sep 20, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 9:10 AM IST

रांचीः राजधानी में देर रात तक हो रही पेट्रोलिंग का फायदा पुलिस को मिल रहा है. सोमवार की देर रात धुर्वा थाना क्षेत्र में स्पेशल ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी हरेंद्र कुमार से स्कूटी सवार अपराधियों ने चाकू के बल पर लूटपाट की. हांलाकि पुलिस की कार्रवाई में आधे घंटे के अंदर ही तीन अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए.

इसे भी पढ़ें- दुमका में पुलिस कॉन्स्टेबल से लूट की कोशिश, विरोध करने पर गोली मार अपराधी फरार

प्रोजेक्ट भवन के पास पुलिस ने तीनों को पकड़ाः रांची में लूट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जवान हरेंद्र कुमार ड्यूटी से अपने घर जा रहे थे. स्मार्ट सिटी के पास जब वह पहुंचे तो स्कूटी सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोका. चाकू दिखाकर उनके पॉकेट से पांच हजार रुपए निकाल लिए (Robbery from policeman) और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले.

इसके बाद पीड़ित जवान सीधे धुर्वा थाना (Dhurva police station) पहुंचा और मामले की जानकारी थानेदार को दी. थानेदार ने जवान और कुछ पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में कार में बैठाया और लुटेरों की तलाश में निकल गए. उधर शिकार की तलाश में तीनों लुटेरे प्रोजेक्ट भवन मार्ग में स्कूटी से घूम रहे थे. जवान की नजर तीनों पर पड़ी पर जैसे ही पुलिस की टीम स्कूटी के पास पहुंची तो लुटेरे उन्हें देखकर भागने लगे. भागने के क्रम में अपराधी डिवाइडर से टकरा कर जमीन पर गिर गए, उसके बाद पुलिस ने अपराधियों को दबोचा लिया. गिरफ्तार अपराधियों में सूरज कुमार, ऋषभ कुमार और विशाल यादव शामिल हैं, तीनों आरोपी हेसाग के रहने वाले हैं. पूछताछ में तीनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

पकड़े नहीं जाते तो और होती लूटपाटः तीनों अपराधी देर रात लूटपाट के इरादे से ही सुनसान सड़कों पर निकले थे. उनकी योजना थी कि रास्ते में जो मिलेगा उस से लूट की वारदात को अंजाम दिया जाएगा. पहला व्यक्ति उन्हें एक पुलिस वाला ही मिल गया है, पुलिस वाले को उन लोगों ने लूटा भी लेकिन सही समय पर जानकारी मिलने की वजह से वो दूसरी घटना को अंजाम नहीं दे पाए और गिरफ्तार भी हो गए.

Last Updated : Sep 20, 2022, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details