झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन के इंजन में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू - ट्रेन के इंजन में लगी आग

प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के जैतवारडीह स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई. इस पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी. साथ ही कमांड को सूचना दी.

lokmanya-tilak-special-train-engine-caught-fire-in-prayagraj
इंजन में लगी आग

By

Published : Apr 13, 2021, 10:51 PM IST

प्रयागराजःजिले के थरवई थाना क्षेत्र के जैतवारडीह के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहां से गुजर रही लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन के इंजन में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन-फानन में ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई और कमांड को सूचना दी. तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें-रांची सदर अस्पताल में एक बेटी का स्वास्थ्य मंत्री पर फूटा गुस्सा, कहा- मंत्री जी मेरे पापा को वापस लाइए, केवल वोट लेने आते हैं

इंजन में आग को फैलता देख यात्री बाहर निकल आए. आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन कोलकाता से मुंबई जा रही थी. इसके इंजन में आग लग जाने से इसी रूट पर चल रही अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. कुछ समय के लिए ट्रेनों को जहां-तहां रोका गया, लेकिन आग पर काबू पाने के बाद इंजन को अलग करके ट्रेन को रवाना किया गया. समय रहते ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया. आग किन कारणों से लगी इस पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details