झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः तालाबंदी में दुकान खोलना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया सील - लॉकडाउन का उल्लंघन

रांची के गुमला रोड स्थित तिवारी वस्त्रालय के बाहर ताला बंद होने के बावजूद अंदर खरीदारी होने का मामला सामने आया है. कुल 15 से 20 ग्राहक खरीदारी कर रहे थे. शिकायत मिलने पर पुलिस महकमे ने छापामारी की और वस्त्रालय को सील कर दिया.

lockdown violation in ranchi, cloth store sealed
ताला बंद होने के बावजूद वस्त्रालय में खरीदारी का मामला, पुलिस प्रशासन ने किया सील

By

Published : May 10, 2021, 11:23 AM IST

रांची:सोमवार को बेड़ो थाना क्षेत्र के गुमला रोड स्थित तिवारी वस्त्रालय को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सील किया गया है. शटर पर ताला लगा होने के बावजूद वस्त्रालय के अंदर 15 से 20 ग्राहक खरीदारी कर रहे थे.

बाहर था ताला बंद, अंदर चल रही थी खरीदारी

इसे भी पढ़ें-डोरंडा फायरिंग मामलाः दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी, 46 नामजद
शिकायत मिलने पर इंसिडेंट कमांडर अफसर सीओ सुमंत तिर्की और बेड़ो थाना मनीष कुमार गुप्ता ने दलबल के साथ बेड़ो गुमला रोड स्थित तिवारी वस्त्रालय में औचक छापेमारी की.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

बता दें कि खरीदारी कर रहे ग्राहकों को पुलिस ने बाहर निकाला. पदाधिकारी ने ग्राहकों को कड़ी फटकार लगाते हुए छोड़ दिया. तिवारी वस्त्रालय के संचालक सुरेंद्र तिवारी और उनके बेटे सत्य प्रकाश तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता और इंसिडेंट कमांडर अफसर सुमंत तिर्की की उपस्थिति में तिवारी वस्त्रालय को सील कर दिया गया है.

वहीं, इंसीडेंट कमांडर अफसर सीओ सुमंत तिर्की की ओर से बेड़ो थाना में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details