झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन-2 झारखंड बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन योजना में किया गया बदलाव, JAC ने जारी किए नए निर्देश - Jharkhand Academic Council

लॉकडाउन-2 के कारण झारखंड बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन प्रभावित हो गया है. ऐसे में छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आगामी दिनों में और तेज गति से मूल्यांकन करने के संकेत दिए हैं.

मूल्यांकन
मूल्यांकन

By

Published : Apr 17, 2020, 10:04 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना महामारी से सब कुछ बदला हुआ है. राज्य में बोर्ड परीक्षार्थी भी इसमें शामिल हैं. उन्हें लॉकडाउन-2 के कारण अपने परिणाम को और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि एक बार फिर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं.

इसके तहत अब 3 मई तक मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य स्थगित किया गया है. दरअसल कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने को लेकर 3 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई गई है और इसे देखते हुए एक बार फिर मूल्यांकन की योजना भी बदली गई है.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि विकट परिस्थिति को देखते हुए मैट्रिक इंटर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच लॉकडाउन अवधि, 3 मई के बाद से जिस परिस्थिति में रहेगी उसी परिस्थिति में की जाएगी.

हालांकि जैक ने मूल्यांकन को लेकर एक योजना तैयार की है. जैक द्वारा दो शिफ्ट में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी .दो शिफ्ट में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होने से समय बचेगा और जो देरी हो रही है उससे कुछ हद तक भरपाई हो जाएगी.

इसके साथ ही परीक्षा परिणाम को लेकर भी तमाम तैयारियां और प्रक्रियाएं साथ-साथ संचालित की जाएगी. अब तक इसे लेकर जैक द्वारा नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही केंद्रीय स्तर पर दिशा निर्देश मिलते ही मूल्यांकन को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा.

15 दिनों में कर लिया जाएगा मूल्यांकन

गौरतलब है कि इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में लगभग 6.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित हुई इन परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 20 मार्च से शुरू करने की योजना थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉक डाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन को स्थगित करना पड़ा था.

यह भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्टः खिलाड़ियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग मुहैया कराएगा झारखंड खेल प्राधिकरण, केंद्रीय खेल मंत्रालय ने जारी किए ये निर्देश

जैक का मानना है कि अगर 3 मई के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी तो 15 दिनों के अंदर ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया जाएगा.

परीक्षार्थियों को करना पड़ेगा इंतजार

ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि जून के फर्स्ट वीक तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि अभी भी असमंजस की स्थिति है,क्योंकि देश भर में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहा है. ऐसे में स्थिति सामान्य होगी या फिर जोखिम भरा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट का इंतजार करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details