झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का हो रहा पालन, दवा दुकानों में भी लोग सतर्क - Lock down is being followed in ranchi

कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉक डाउन में अति आवश्यक श्रेणी में आने वाले वस्तुओं के दुकानों को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है. ऐसे में रांची में लोग दवा दुकान में सतर्कता बरतते नजर आ रहे.

Lock down, लॉकडाउन
लॉकडाउन का हो रहा पालन

By

Published : Mar 25, 2020, 7:03 PM IST

रांचीः वैश्विक महामारी कोरना वायरस से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश भर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया है. लोगों से अपील किया गया है कि लोग अपने घरों में रहे. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि घर की लक्ष्मण रेखा को पार कर घर से बाहर घूमने न निकले. इस दौरान अतिआवश्यक श्रेणी में आने वाले दुकानों को खुला रखने का भी आदेश है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन के आदेश पर स्थानीय प्रशासन की ओर से उन तमाम दुकानों पर घेरा बनाया जा रहा है, जिसके जरिए कोई भी ग्राहक एक जगह इकट्ठा न हो सके.

देखें पूरी खबर
कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉक डाउन में अति आवश्यक श्रेणी में आने वाले वस्तुओं के दुकानों को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है. जैसे दवा दुकान, राशन दुकान, सब्जी, दुकान, दूध आदि के दुकानों में लोग इकट्ठा न हो. इसे लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि वहां पर वैकल्पिक बैरिकेडिंग के अलावे घेरा बनाया जाए जहां से लोग 1 मीटर की दूरी मेंटेन कर सकें. इसके साथ ही अपनी जरूरत के सामानों को खरीद कर घर जाए. इसी के मद्देनजर दवा दुकानों राशन दुकानों में घेराबंदी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- रिम्स में कोरोना जांच की शुरुआत, नए मशीन से मंगलवार को 4 मरीजों का आएगा रिपोर्ट

वहीं, स्थानीय प्रशासन प्रशिक्षण थाना प्रभारी पारस मणि ने कहा कि कोरना महामारी से निजात दिलाने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार इस तरह के दवा दुकान, सब्जी दुकानों में घेराबंदी की जा रही है. जिससे लोग एक दूसरे से संपर्क बनाए कुछ लोग इन बातों को मान रहे हैं और घर से नहीं निकल रहे हैं. लोग अब सहयोग भी कर रहे हैं. जरूरत है इस वक्त इस महामारी से मिलकर जंग लड़ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details