रांचीः राजधानी रांची के एचएससी परिसर के आनी टोला में बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विरोध शुरू हो गया है. इस प्रोजेक्ट को केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनाया जा रहा है. बस्ती के लोग इस योजना का जमकर विरोध कर रहे हैं. इनकी मानें तो ये मैदान यहां के लोगों के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन सरकार यहां पर लाइट हाउस प्रोजेक्ट बनाना चाहती है, जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं.
रांचीः लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विरोध, सरकार कर रही बस्ती उजाड़ने की कोशिश - विधानसभा सत्र के दौरान विरोध करेंगे
राजधानी रांची के एचएससी परिसर के आनी टोला में बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार मैदान और बस्ती उजाड़ना चाहती है.
बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक मिंटू पासवान की मानें तो इस मैदान में कई इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी खेलने के लिए पहुंचते हैं. सरकार यहां पर लाइट हाउस बनाना चाहती है जो बिल्कुल गलत है. उनकी मानें तो पूरी बस्ती को उजाड़ने को लेकर सरकार पूरी प्लानिंग कर रही है. लेकिन किसी भी कीमत पर यहां पर लाइट हाउस नहीं बनेगा. इसको लेकर आगे विरोध करना होगा तो हम लोग तैयार हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अगर सरकार हम लोगों की बातों पर जल्द से जल्द ध्यान नहीं देती है तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान बस्ती के लोग इसका विरोध करेंग.
विरोध कर रही महिला की मानें तो बस्ती के आसपास के लोग और बच्चे इस मैदान में खेलते हैं और ऐतिहासिक मैदान यहां के लोगों की आत्मा मानी जाती है. सरकार यहां बस्ती को उजाड़ने के मंशा से यहां पर लाइट हाउस प्रोजेक्ट बना रही है. इस बस्ती में हजारों लोग रहते हैं, ऐसे में यहां की बस्ती को उजाड़ कर सरकार लोगों को बेघर करना चाहती है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आगे जिस हद तक विरोध करना पड़ेगा तो इस योजना को लेकर हम लोग विरोध करेंगे.