रांची: लोक जनशक्ति पार्टी ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर रविवार को झारखंड प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में कार्यकारिणी की बैठक की गई. जिसमें पार्टी के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की गई.
बैठक का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें पार्टी के विस्तारीकरण को लेकर सभी जिलों पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा हुई, सरकार की योजनाएं लोगों तक कैसे पहुंचे, इसे लेकर भी सभी जिलों से आए कार्यकर्ताओं के साथ बात हुई. वहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ 12 सीटों पर लड़ने का दावा भी किया.