झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh By-Election: उपचुनाव लड़ने के मूड में है लोजपा, क्या फैसला लेंगे चिराग - रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव

रामगढ़ के रण में लोजपा भी अपनी किस्मत आजमा सकती है. पार्टी की प्रदेश इकाई इसके लिए तैयार है. अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर छोड़ दिया गया है.

LJP wants to contest Ramgarh by election
बिरेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा

By

Published : Jan 29, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 9:42 PM IST

बिरेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा

रांचीः झारखंड लोजपा रामविलास के प्रदेश स्तरीय नेता, रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव लड़ने के पक्ष में हैं. 27 फरवरी को होने वाले रामगढ विधानसभा उपचुनाव में लोजपा (रामविलास) अपना प्रत्याशी खड़ा करे, इसके पक्ष में प्रदेश नेतृत्व और पार्टी के ज्यादातर पदाधिकारी हैं. लेकिन इस पर अंतिम फैसला पार्टी के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान को लेना है.

ये भी पढ़ेंःRamgarh By-Election को लेकर अलर्ट मोड पर कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष ने किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन, कहा- जीत पक्की

रांची के निवारणपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. जिसमें यह फैसला लिया गया कि पार्टी के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव लड़ने को लेकर प्रस्ताव चिराग पासवान को भेजा जाएगा. जिस पर वह फैसला लेंगे कि रामगढ़ उपचुनाव लड़ना है या फिर किसी को समर्थन या मदद करना है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने कहा कि राज्य में संगठन को धारदार बनाने के लिए सदस्यता अभियान को तेजी से चलाने का फैसला लिया है. झारखंड के हर बूथ पर कम से कम दो मजबूत कार्यकर्ता लोजपा (रामविलास) का हो यह सुनिश्चित करने की योजना बनी है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारियों को टास्क सौंपा जा रहा है. हमें अगले 3 महीने में कम से कम एक लाख सदस्य बनाना है. इस सदस्यता अभियान में किसकी क्या भूमिका होगी यह तय किया जा रहा है.

रामविलास की पार्टी, लोजपा के दो गुटों में बंट जाने के बावजूद झारखंड में लोजपा एकजुट रहा और प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में पूरी पार्टी ने चिराग पासवान में अपनी आस्था जताई और चिराग पासवान के ही साथ रहा. प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की इच्छा चुनावी समर में उतरने की है. इसका प्रस्ताव भी केंद्रीय अध्यक्ष को भेजा जाएगा. जिसपर चिराग पासवान को फैसला लेना है. बिरेंद्र प्रधान ने कहा कि राज्य में लोजपा (रामविलास) को धारदार बनाने के लिए और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए, राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को झारखंड दौरे पर आने के लिए आग्रह किया गया है.

Last Updated : Jan 29, 2023, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details