रांची:लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश कार्यालय में कार्यसमिति की बैठक की गई. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की गई. इसके साथ ही झारखंड में लोजपा का जनाधार किस तरह से बनाया जाए इस पर विचार-विमर्श किया गया. ताकि 2024 के चुनाव में एक मजबूत जनाधार के साथ पार्टी उभर कर सामने आ सके.
बीजेपी पर फोड़ा हार का ठीकरा
झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर गठबंधन के तमाम एनडीए घटक दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे. लोजपा ने भी विधानसभा चुनाव में अलग चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था लेकिन चुनावी परिणाम में लोजपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने हार का ठीकरा भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ा.