झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी लोजपा, कार्यकर्ताओं को दिया गया मंत्र - रांची में लोजपा की बैठक

रांची में लोजपा के कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त को लेकर चर्चा की गई. वहीं होने वाले नगर निगम और नगर निकाय के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी गई.

LJP in preparation for municipal election in Jharkhand
निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी लोजपा

By

Published : Mar 6, 2020, 4:52 AM IST

रांची: विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी फिर से किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतर गया है. इसे लेकर रांची के निवारणपुर स्थित लोजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें राज्य भर के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया गया.

देखें पूरी खबर

लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी ने बताया कि इस बैठक में विधानसभा में हुए हार को लेकर समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि होने वाले नगर निगम और नगर निकाय के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी गई, साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए गए. झारखंड में लोक जनशक्ति पार्टी को मजबूत करने के लिए नई प्रदेश कार्य समिति के गठन को लेकर भी चर्चा की गई है, तो वहीं जिला अध्यक्ष और जिला कमेटी के पुनर्गठन पर भी विचार किया गया.

इसे भी पढ़ें:-माले नेता राजकुमार यादव ने बाबूलाल मरांडी को बताया अवसरवादी, कहा- रद्द होनी चाहिए सदस्यता

उमेश तिवारी ने कहा कि इस बैठक में सरकार के कार्यकलापों को लेकर भी चर्चा की गई, क्योंकि लोजपा के राष्ट्राध्यक्ष चिराग पासवान के दिशा निर्देश के अनुसार जनआकांक्षाओं पर खड़ा उतरने वाली सरकार को ही लोक जनशक्ति पार्टी समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि जो जनता के अधिकारों और उनके सम्मान को नजर अंदाज करेगा लोक जनशक्ति पार्टी वैसे सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार ने बजट पास किया है, इससे साफ प्रतीत होता है कि घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करने में वर्तमान सरकार सक्षम नहीं दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details