रांची: विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी फिर से किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतर गया है. इसे लेकर रांची के निवारणपुर स्थित लोजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें राज्य भर के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया गया.
लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी ने बताया कि इस बैठक में विधानसभा में हुए हार को लेकर समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि होने वाले नगर निगम और नगर निकाय के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी गई, साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए गए. झारखंड में लोक जनशक्ति पार्टी को मजबूत करने के लिए नई प्रदेश कार्य समिति के गठन को लेकर भी चर्चा की गई है, तो वहीं जिला अध्यक्ष और जिला कमेटी के पुनर्गठन पर भी विचार किया गया.