रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम पार्टियां अपने-अपने सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने पहले सूची जारी करते हुए 15 प्रत्याशियों के नाम, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी ने दूसरी सूची जारी करते हुए 5 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.
सपा ने जारी किया 15 उम्मीदवारों के नाम
समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रभारी रामनिहोर यादव ने कहा कि झारखंड पार्टी 25 से 30 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. पहले चरण में 15 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. जल्द ही बाकी बचे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से अखिलेश यादव के नेतृत्व में काम हुआ था, उसी के तर्ज पर झारखंड में भी एक नई सरकार का गठन होगा.
- मनिका से विक्टर करकट्टा
- लातेहार से मंगेश्वर राम
- डालटेनगंज मोहन यादव
- बिश्रामपुर से माहेश्वर कुमार मेहता
- छतरपुर से नरेश कुमार भारती
- भवनाथपुर से अनूप कुमार तिवारी
- कोडरमा से सुषमा मिस्त्री
- बरही से भुनेश्वर यादव
- सिमरिया से शंकर रजक
- हटिया से इमरान होदा
- सिंदरी से हाफ़ीजुद्दीन अंसारी
- धनबाद से मेराज खान
- झरिया से विजय कुमार राय
- बोकारो से मुमताज अली
- सारठ से विनोद ठाकुर