सभा की कार्यवाही बुधवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित
Budget Session 2023: झारखंड विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित - बजट सत्र की कार्यवाही
17:25 March 14
17:24 March 14
बादल पत्रलेख ने कहा कि बाजार समिति को लेकर भ्रांति खड़ी की गई है. यह केंद्र का मॉडल है. उस वक्त पीएम ऑफिस से पूर्ववर्ती रघुवर सरकार को भी पत्र आया था. वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री की तरफ से वर्तमान सरकार को पत्र आया . समितियों को जिंदा करना जरूरी है. 2% टैक्स वाली बात अभी तय नहीं हुई है. इसमें सभी का सुझाव लिया जाएगा.
16:41 March 14
बादल पत्रलेख ने गोड्डा पावर प्लांट के बहाने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- बहतो हमर खून पसीना और बिजली ले जातो शेख हसीना, नाय चलतो.
16:37 March 14
कृषि बजट पर सरकार की ओर से जवाब दे रहे हैं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख. कृषि मंत्री ने कहा कि विभाग पर विपक्ष का आरोप बेबुनियाद हैं. विभाग ने सहकारिता क्षेत्र में 75% पशुपालन में 71% , दुग्ध उत्पादन में 75%, मत्स्य उत्पादन में 79% कृषि में 45% राशि खर्च किए हैं. हालांकि भूमि संरक्षण मल में सिर्फ 15% खर्च हुआ है. बादल पत्रलेख ने बताया कैटल फील्ड में सब्सिडी देने की तैयारी चल रही है. पूर्ववर्ती सरकार के दौरान 97000 लीटर दूध का प्रोक्योरमेंट था जो आज 1,45,000 लीटर हो गया है.
16:15 March 14
सरयू राय ने कहा जैविक कृषि को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार को काम करना चाहिए. कृषि बाजार उत्पादन समिति के खस्ताहाल की समीक्षा होनी चाहिए. दूसरे राज्यों के फंक्शन का अध्ययन करना चाहिए. समितियों के पास 500 करोड़ रुपए के आसपास फिक्स डिपाजिट है. उसका क्या हो रहा है इसपर भी सरकार को जवाब देना चाहिए.
15:32 March 14
कृषि बजट पर अनंत ओझा ने कहा कि 2019 में मुख्यमंत्री ने कृषि मित्रों की बात की थी लेकिन आज भी वे सड़क पर हैं. उन्होंने कहा कि विभाग ने 53 योजनाओं पर कोई काम नहीं किया... दूसरी तरफ झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने बजट की तारीफ की. कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह ने भी बजट को सराहा
14:18 March 14
भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरू.
12:55 March 14
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कृषि विभाग के लिए 28 अरब 4 करोड़ 13 लाख का अनुदान मांग पेश किया. बीजेपी विधायकों के हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित.
12:47 March 14
स्थगन के बाद सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू. शून्यकाल की सूचनाएं पढ़ी हुई मान ली गयी. फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. सूचना के तहत भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि राज्य के शिक्षित बेरोजगार परेशान हैं. राज्यवासी सरकार से 3 सवाल का जवाब जानना चाहते हैं. सरकार को बताना चाहिए कि 1932 का क्या हुआ. 2016 से पहले की नियोजन नीति में क्या है. 60/40 क्या है.
11:36 March 14
भाजपा विधायक रिपोर्टिंग टेबल थपथपा कर विरोध कर रहे थे. वे लोग वेल में बांग्लादेशी नाय चलतो की नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित कर दी गई. स्पीकर ने कहा कि रोज-रोज प्रश्नकाल को बाधित करना ठीक नहीं है.
11:15 March 14
विधानसभा की कार्यवाही शुरू, कार्यवाही शुरू होते ही खतीयानी जोहार के नारे लगाने लगे भाजपा विधायक. वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक गेरुआ रंग के टी-शर्ट पहनकर सदन पहुंचे. सभी के टी-शर्ट पर 60/40 और नाय चलतो प्रिंट है. निर्दलीय विधायक अमित यादव टी-शर्ट पहने हैं.
आज दूसरी पाली में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अनुदान मांगों पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा.
11:06 March 14
थोड़ी देर में शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही. आज प्रश्नकाल के दौरान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इ-गवर्नेंस विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रश्न लिए जाएंगे.
10:56 March 14
सदन शुरू होने से पहले भाजपा विधायक ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन. नियोजन नीति को लेकर मुख्यमंत्री का सदन में वक्तव्य देने की कर रहे हैं मांग.
09:58 March 14
रांची: मंगलवार को झारखंड विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही होगी. आज की कार्यवाही के दौरान झारखंड विधानसभा अनुदान मांगों पर होगी चर्चा. चर्चा के बाद मतदान और उसे पारित किया जाएगा. इसके अलावा प्रश्नकाल से सदन की शुरुआत होगी. सदन में एक बार फिर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Budget Session: जानिए क्यों स्पीकर पर बीजेपी ने पक्षपात करने का आरोप लगाया
नियोजन नीति को लेकर दिन गरमाया रहा सदन: सोमवार को होली के अवकाश के बाद बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जब शुरु हुई तो बीजेपी विधायकों ने नियोजन नीति को लेकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी विधायक नियोजन नीति के मामले में सीएम के जवाब की मांग कर रहे थे. इस दौरान कई बार कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी. सोमवार को कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर भी इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया.
बीजेपी विधायकों का वाकआउट: पिछले कुछ दिनों से बीजेपी विधायक सदन के अंदर स्पीकर पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को जब प्रदीप यादव निर्धारित समय से अधिक तक सदन को संबोधित करते रहे तो बीजेपी विधायकों ने स्पीकर पर मनमानी और पक्षपात करने का आरोप लगाया और सदन से वाकआउट कर गए. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने स्पीकर से स्पष्ट करने को कहा कि प्रदीप यादव कांग्रेस के विधायक हैं या जेवीएम के या फिर निर्दलीय. इससे पहले भी बीजेपी स्पीकर पर सदन के अंदर पूछे जाने वाले सवालों के चयन को लेकर आरोप लगा चुकी है.
लोबिन हेंब्रम का विरोध: जेएमएम के विधायक लोबिन हेंब्रम का अपनी ही सरकार के फैसलों का विरोध करना जारी है. सोमवार को भी लोबिन हेंब्रम ने सदन में नियोजन नीति को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल पूछे.