झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: नौजवान जो चाहेंगे उसी निर्णय के साथ आगे बढ़ेंगे- सीएम - रांची न्यूज

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, हंगामे के आसार
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, हंगामे के आसार

By

Published : Dec 21, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Dec 21, 2022, 4:43 PM IST

16:37 December 21

नौजवान जो चाहेंगे उसी निर्णय के साथ आगे बढ़ेंगे- सीएम

नियोजन नीति हाई कोर्ट से रद्द होने के बाद छात्रों में फैले आक्रोश को देखते हुए सदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द विधि सम्मत और संवैधानिक रूप से बेहतर रास्ता निकालेगी. उन्होंने कहा कि नौजवान जो चाहेंगे उसी निर्णय के साथ आगे बढ़ेंगे.

14:13 December 21

भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरू

भोजनावकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू

12:58 December 21

भोजनावकाश के बाद हो शुरू होगी कार्यवाही

द्वितीय अनुपूरक बजट पर भानु प्रताप शाही ने लाया कटौती प्रस्ताव. सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित.

12:06 December 21

सदन में अब शून्य काल की सूचनाएं ली जा रही हैं

प्रश्नकाल में भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल ने सरकार से पूछा कि मुख्यमंत्री किस आधार पर खतियानी जोहार यात्रा में लोगों को कह रहे हैं कि 1932 पर आधारित स्थानीय नीति लागू हो गई है. दूसरी तरफ सरकार जवाब दे रही है कि विधेयक की प्रस्तावित धारा 1(3) के तहत यह अधिनियम संविधान की नौंवी अनुसूची में सम्मिलित होने के उपरांत प्रभावी होगा. अमित मंडल ने विधि विभाग की संचिका का हवाला देते हुए कहा कि उसमें स्पष्ट किया है कि सरकार ने जो बिल पास किया है वह नियम संगत नहीं है. जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि माननीय के पास कहां से ऐसा कागज आया, इसकी जानकारी नहीं है. इसपर अमित मंडल ने तथाकथित विधि विभाग से जुड़े कागजात को आसन को उपलब्ध कराया. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इस मसले को लेकर सरकार गंभीर है इसी वजह से कल एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला. राज्यपाल ने कहा है कि वह इस पर कुछ करेंगे. संसदीय कार्यमंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस पर जल्द परिणाम आएगा. सदन में अब शून्य काल की सूचनाएं ली जा रही हैं

11:47 December 21

अब किस नीति के तहत मिलेगा रोजगारः भानु प्रताप शाही

सदन में पहुंचे मुख्यमंत्री. ऑर्डर में आया सदन, अपने अपने सीट लौटे भाजपा विधायक. भानु प्रताप शाही सरकार से पूछा कि अब किस नीति के तहत युवाओं को रोजगार मिलेगा.

11:37 December 21

आजसू विधायक सुदेश महतो ने पूछा सवाल

आजसू विधायक सुदेश महतो ने प्रश्नकाल में झारखंड के आंदोलनकारियों के चिन्हितीकरण में हो रही देरी और आंदोलनकारियों के परिवार को सम्मान राशि और अन्य सुविधाएं न मिलने का मामला उठाया. इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों में आंदोलनकारियों को लेकर की गई व्यवस्था का अध्ययन कर सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी.

11:26 December 21

प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी, वेल में भाजपा विधायक कर रहे हैं हंगामा

सूचना के तहत प्रदीप यादव ने कहा कि छात्रों के हित में नियोजन नीति लाई गई थी लेकिन कुछ लोगों ने साजिश कर हाईकोर्ट में रद्द कराया, लेकिन भाजपा राजनीति कर रही है. नौजवानों को बरगला रही है. उन्होंने कहा कि कार्य मंत्रणा में सहमति के बाद ही इस मसले पर जब सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने जा रहा था तो भाजपा उसमें शामिल नहीं हुई. प्रदीप यादव की सूचना पर भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि प्रदीप यादव झूठ बोल रहे हैं. कार्य मंत्रणा की बैठक में भाजपा ने राजभवन जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने की सहमति नहीं दी थी. दोनों विधेयक पर सदन में भाजपा ने समर्थन किया था. अब यह मामला सरकार का है उसे सरकार को देखना चाहिए.

11:22 December 21

भानू प्रताप शाही ने दी सूचना

सूचना के तहत भानु प्रताप शाही ने आसन को बताया कि नियोजन नीति रद्द होने के बाद छात्र सड़कों पर है, लेकिन देश में झारखंड पहला राज्य है जहां छात्रों को थानों में रोका जा रहा है. इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए. भानु प्रताप शाही की सूचना पर स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री को संज्ञान लेकर देखने को कहा.

11:13 December 21

सदन की कार्यवाही शुरू

विधानसभा की कार्यवाही शुरु. भानु प्रताप शाही पर स्पीकर की सख्त टिप्पणी,आसन पर बैठने से पहले व्यवस्था देना गलत परिपाटी.

10:58 December 21

सदन के बाहर प्रदर्शन

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया. नियोजन नीति के मुद्दे पर बीजेपी का प्रदर्शन चल रहा है. सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे सरकारी स्कूल के बच्चे. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आजसू के विधायकों का भी विधानसभा के बाहर प्रदर्शन. तख्ती बैनर लेकर धरना पर बैठे विधायक. रोजगार को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर युवाओं को धोखा देने का आरोप

10:47 December 21

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी सदन में वाद विवाद के बाद सामान्य मतदान होगा. 22 दिसंबर को प्रश्नकाल के अलावा राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य सदन में होंगे. 23 दिसंबर को भी 22 दिसंबर की तरह सत्र का संचालन होगा. इससे पहले सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. हंगामे की बीच ही सदन में अनुपूरक बजट पेश किया गया. आज नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग , कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, पंचायती राज विभाग और परिवहन विभाग के अल्प सूचित प्रश्न लिए जाएंगे

Last Updated : Dec 21, 2022, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details