विरंची नारायण ने कहा- राज्य में उद्योग का स्वरूप बदल गया है. यहां ट्रांसफर पोस्टिंग की बोली लगती है. बिरेन्द्र राम कौन हैं. कहां से आई अरबों की संपत्ति. उसको किसका संरक्षण है. मीडिया से जानकारी मिली है कि उसने दो मंत्री का नाम लिया है. वह दोनों मंत्री कौन हैं. इस पर बन्ना गुप्ता ने विपक्ष से पूछा कि अडाणी के कौन हैं मोदी जी के. विरंची नारायण ने कहा कि पंकज मिश्रा कौन है. वह जेल में है. उन्होंने कहा कि प्रेम प्रकाश और पूजा सिंघल पर अब तक FIR क्यों नहीं कराया सरकार ने. प्रेम प्रकाश के घर AK47 मिला लेकिन कार्रवाई हुई सिपाही पर.
Budget Session: झारखंड विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन, बीजेपी विधायक ने उठाया पांकी हिंसा का मुद्दा
15:17 February 28
14:50 February 28
राज्यपाल के अभिभाषण के समर्थन में राम चंद्र सिंह के वक्तव्य के बाद सदन में उठा पूजा सिंघल और निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के करप्शन का मामला. भानु ने सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि माननीय विधायक सिर्फ लिखी हुई बातें पढ़ रहे हैं. भानु प्रताप शाही ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि कितने गरीबों को पेट्रोल सब्सिडी मिला... इसपर चुटकी लेते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि अदानी और अंबानी के लिए पेट्रोल का दाम किसने बढ़ाया.
14:44 February 28
विधायक मंगल कालिंदी ने सरकार के सर्वजन पेंशन योजना की खूब तारीफ की.
14:41 February 28
राज्यपाल के अभिभाषण के समर्थन में राम चंद्र सिंह के वक्तव्य के बाद सदन में उठा पूजा सिंघल और निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के करप्शन का मामला. भानु ने सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि माननीय विधायक सिर्फ लिखी हुई बातें पढ़ रहे हैं.
14:29 February 28
सदन की कार्यवाही के दौरान कुछ सेकंड के लिए बिजली गुल हुई.
14:15 February 28
भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरु. राज्यपाल के अभिभाषण पर डॉक्टर सरफराज अहमद ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.
12:53 February 28
सदन की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले भाजपा विधायक किशन दास ने सदन को बताया कि लावालौंग प्रखंड के लमटा मैं अनुसूचित जाति के लोग 100 वर्ष से वन भूमि पर घर बनाकर रह रहे हैं लेकिन उनका घर तोड़ दिया गया अभी तक उन्हें वन पट्टा नहीं मिला. जवाब में प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि घर नहीं तोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी को आदेश दिया जाएगा कि ग्रामसभा के जरिए वन पट्टा के लिए आवेदन दिया जाए. शशिभूषण मेहता ने नियोजन नीति को लेकर कार्यस्थगन की सूचना दी.
11:21 February 28
पांकी हिंसा मामला: भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने प्रश्नकाल के दौरान सूचना दी और आसन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पिछले दिनों महाशिवरात्रि को लेकर पांकी में तोरण द्वार बनना था लेकिन बनने नहीं दिया. क्या दोनों के साथ मारपीट की गई 7 दिन घंटे तक हंगामे चला. मस्जिद से पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए. एक समुदाय विशेष के लोगों ने ऐसा किया जबकि उनका जब त्यौहार होता है तो पूरा रोड जाम कर दिया जाता है. इसलिए पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए.
11:02 February 28
बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उद्योग विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई- गवर्नेंस विभाग और पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्यक्रम विभाग से जुड़े प्रश्न किए जाएंगे. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं स्थानीय नीति की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाराज विधायक लोबिन हेम्ब्रम का विधानसभा परिसर में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला.
10:33 February 28
थोड़ी में सदन की कार्यवाही शुरू होगी. कार्यवाही शुरू होने से पहले पोर्टिको में भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी विधायक नियोजन नीति को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.
09:38 February 28
रांची: झारखंड विधानसभा के 11वें बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. आज सदन की कार्यवाही में प्रश्नकाल और राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा. इस प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक अपनी राय रखेंगे.
पहले दिन सदन की कार्यवाही की शुरुआत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण से हुई. फिर शोक प्रकाश के बाद कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाई, जिसमें ओल्ड पेंशन स्कीम, सर्वजन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में हुए काम, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार के द्वारा किए गए काम का जिक्र था.
सीपी सिंह ने उठाए सवाल: राज्यपाल के अभिभाषण के बाद स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य और सभापतियों के नामों की घोषणा की. जिसे लेकर बीजेपी के विधायक सीपी सिंह ने सवाल खड़े किए. हालांकि स्पीकर ने उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया. इसे लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक भी हुई.
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बेनतीजा: इधर, 24 मार्च की कार्यवाही को लेकर हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बेनतीजा रही. 24 मार्च को बजट सत्र का अंतिन है, और उसी दिन सरहुल भी है. सरहुल को लेकर 24 मार्च की कार्यवाही को एक दिन बढ़ाने या फिर 23 मार्च को ही अंतिम कार्यदिवस करने पर चर्चा हुई. लेकिन इसे लेकर अंतिम तौर पर कोई फैसला नहीं हो पाया.
इरफान के बयान पर विवाद: सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी ने विवादित बयान देकर विपक्ष के विधायकों को हमला करने का मौका दे दिया. इरफान अंसारी ने कहा कि अगर बीजेपी के सदस्य सदन में ज्यादा हंगामा करेंगे तो उन्हें उठवाकर फेंकवा दिया जाएगा. हालांकि बीजेपी की ओर से इस बयान को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया गया. बीजेपी के विधायक समरी लाल ने कहा कि इरफान अंसारी की बातों को वह दूध-भात मानते हैं.