झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Monsoon Session: ध्वनि मत से 11,988 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पास, बुधवार 11:00 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित - रांची न्यूज

jharkhand assembly monsoon session
jharkhand assembly monsoon session

By

Published : Aug 1, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 10:51 PM IST

16:52 August 01

अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद सरकार का जवाब: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि उनकी सरकार बजट की राशि तेजी से खर्च कर रही है. साल 2020-21 में 84%, 2021-22 में 85% और 2022-23 में 90% राशि खर्च हुई है. कहा कि वह अर्थशास्त्र के छात्र हैं. बिहार में भी बजट की राशि 50 से 54% तक खर्च हो पाती थी, लेकिन हमारी सरकार ने कामकाज के तरीके को बदला है.

  • ध्वनि मत से 11,988 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पारित
  • ध्वनि मत से झारखंड विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2022-23 स्वीकृत
  • सभा की कार्यवाही 2 अगस्त बुधवार को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित

14:18 August 01

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा. वेल में पहुंचे भाजपा विधायक, अमर बाउरी ने कहा कि वह कटौती प्रस्ताव पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं. भाजपा ने झारखंड में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, हत्या और दुष्कर्म की घटनाओं पर चर्चा की मांग की.

14:18 August 01

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू

13:03 August 01

सभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

13:03 August 01

सदन की दूसरी पाली में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि विभाग), मंत्रिमंडल सचिवालय में निगरानी विभाग, ऊर्जा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, वाणिज्य कर विभाग, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग के अनुदान मांगों पर कटौती प्रस्ताव पर वाद विवाद होगा.

12:50 August 01

हंगामे के बीच ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जा रही हैं

12:49 August 01

वेल में भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही हैं. हेमंत सरकार हाय हाय के नारे लगा रहे हैं भाजपा विधायक

12:39 August 01

फिर वेल में पहुंचे भाजपा के विधायक, सदन में जमकर हो रहा हंगामा

12:36 August 01

शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही हैं

12:36 August 01

सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू

11:39 August 01

हंगामे के बीच सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित

11:37 August 01

प्रश्नकाल के दौरान झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार को घेरा. कहा कि जब पेसा नियमावली बनाई नहीं तो किस आधार पर ग्रामसभा हो रही है और लघु खनिज के पट्टे दिए जा रहे हैं. प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि माननीय को बताना चाहिए कि किस जगह पर ग्रामसभा की अनुमति के बिना पट्टा दिया गया, उसकी जानकारी दें. इस जवाब पर झामुमो विधायक दीपक बिरुआ ने भी सवाल खड़े किए. बादल पत्र ने कहा कि नियमावली 2004 के संशोधित नियम के तहत ग्राम सभा की स्वीकृति ली जाती है.

11:22 August 01

वेल में भाजपा विधायकों का हंगामा, नियोजन नीति लागू करने की मांग

11:20 August 01

स्पीकर ने विपक्ष से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया. मनीष जायसवाल ने कहा कि विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. इस पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आसन को आम जनता का शाप लगेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे सदन में.

11:12 August 01

राज्य की लचर विधि व्यवस्था और बिना नियोजन नीति के हो रही बहाली पर सवाल उठाते हुए भाजपा विधायक वेल में पहुंचे. भाजपा विधायकों का वेल में हंगामा. राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग.

11:09 August 01

विधानसभा की कार्यवाही शुरू, प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू

11:00 August 01

थोड़ी देर में शुरू होगी विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही

10:59 August 01

मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर हमला बोलते हुए सदन के बाहर झारखंड को सुखाड़, अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन.

10:59 August 01

आज प्रश्नकाल के दौरान खान एवं भूतत्व विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रश्न लिए जाएंगे

10:42 August 01

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होनी है. सरकार के द्वारा विनियोग विधेयक भी लाने की पूरी तैयारी है. इसके अलावा विपक्ष के द्वारा एक बार फिर 26000 शिक्षक नियुक्ति मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी.

Last Updated : Aug 1, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details