सदन की कार्यवाही सोमवार 11बजे तक के लिए स्थगित
Monsoon Season First Day Highlights: सत्र के पहले दिन दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
12:00 July 28
11:46 July 28
मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने वहां जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया. आजसू विधायक ने पिछले सत्र से अबतक जो लोग नहीं रहें उनके प्रति संवेदना प्रकट की. भाकपा माले विधायक बिनोद सिंह ने शोक व्यक्त किया.एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने श्रद्धांजलि दी.
11:41 July 28
दिवंगतों को संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने श्रद्धांजलि दी.
11:28 July 28
शोक प्रकाश पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन.
11:27 July 28
पिछले सत्र में पारित इटकी ट्यूबरक्लोसिस सेनेटोरियम विधेयक, झारखंड कोर्ट फीस संशोधन विधेयक, झारखंड विनियोग विधेयक और दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय विधेयक को राज्यपाल और राष्ट्रपति से अनुमति मिलने के बाद विधेयकों की विवरणी सभा पटल पर रखी गयी.
11:20 July 28
शोक प्रकाश पर स्पीकर का संबोधन. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में पहुंचे.
11:14 July 28
प्रथम अनुपूरक बजट 31जुलाई को सभा पटल पर रखा जाएगा. सत्र का अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प के लिए निर्धारित. राजकीय विधेयक के लिए तीन दिन निर्धारित.
11:11 July 28
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत. नव मनोनीत मंत्री बेबी देवी का स्वागत किया गया. सभी दस मंत्री सदन में हैं मौजूद.
10:54 July 28
अब से थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही होगी शुरू
10:18 July 28
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र
रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर गहमगहमी बनी हुई है. सत्र को लेकर सभी दलों ने तैयारी कर रखी है. आज सुबह 11बजे से सदन की कार्यवाही शुरु हो रही है. सत्र 4 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पोर्टिको में बैठे भाजपा विधायक. गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ कर रहे हैं नारेबाजी. सुभाष मुंडा हत्याकांड की सीबीआई जांच की कर रहे हैं मांग.