विधायी कार्य के तहत श्रम मंत्री जुलाई 2018 को सभा द्वारा पारित औद्योगिक विवाद (झारखंड संशोधन ) विधेयक 2018 को कार्य संचालन के नियम 110 के तहत सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखा.
राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के विरोध में कांग्रेस के विधायक वेल में पहुंचकर केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी.
श्रम मंत्री दिसंबर 2015 को सभा से पारित झारखंड ठेका मजदूर ( विनियमन एवं उन्मूलन ) (झारखंड संशोधन) विधेयक 2015 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत के साथ स्वीकृत.
बिहार औद्योगिक ( राष्ट्रीय एवं उत्सव अवकाश और आकस्मिक छुट्टी ) (झारखंड संशोधन) विधेयक 2015 सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत के साथ स्वीकृत.
झारखंड दुकान प्रतिष्ठान संशोधन विधेयक 2018 सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत के साथ स्वीकृत.
वेल में भाजपा के विधायक भी पहुंचे.। कांग्रेस विधायक भी पहले से थे मौजूद. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कर रहे थे नारेबाजी.
झारखंड श्रम विधियां ( संशोधन) एवम प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम विधेयक 2018 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत के साथ स्वीकृत.
कांग्रेस समर्थकों के पक्ष में झामुमो के विधायक भी वेल में पहुंचे. चोर है चोर है के लग रहे हैं नारे.
कारखाना ( झारखंड संशोधन) विधेयक 2019 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत से पारित.
राजकीय विधेयक के तहत इटकी ट्यूबरक्लोसिस सैनिटोरियम रेगुलेशन बिल्डिंग संशोधन विधेयक 2023 को स्वास्थ्य मंत्री सभा पटल पर रखा. पक्ष और विपक्ष के शोरगुल के बीच विधेयक पारित.
राहुल गांधी को लेकर वेल में पक्ष और विपक्ष की ओर से हो रहे हंगामे के बीच सभा की कार्यवाही 3:30 बजे तक के लिए स्थगित.